अमरावती

राजर्षी छत्रपती शाहू महाराज का महानिर्वाण दिवस

ओबीसी महासभा ने किया अभिवादन

अमरावती/ दि.7 – आरक्षण के जनक तथा लोकतंत्र के आधारस्तंभ राजर्षी छत्रपती महाराज के 100वें महापरिनिर्वाण दिवस पर ओबीसी महासंघ व्दारा उन्हें आदरांजलि अर्पित कर अभिवादन किया गया.
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक पर मनपा व्दारा छत्रपती शाहू महाराज का पुतला साकारा जाए, इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया और उनका अभिवादन कर आदरांजलि अर्पित की. इस समय प्रवीण गाढवे, दीपक मालवीय, यशवंत बादसे, अनिल कुमार सर, क्षिरसागर सर सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button