अमरावतीमहाराष्ट्र

महानकर ने की पद्मश्री वैद्य से भेंट

भारतीय देसी खेलों के प्रचार-प्रसार पर जोर

अमरावती /दि.7– क्रीडा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर ने आज हनुमान आखाडे के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य से भेंट की. इस समय भारतीय खेलोें के प्रचार-प्रसार और प्रतिष्ठा पर दोनों मान्यवरों के बीच चर्चा करने की जानकारी करीबियों ने दी. उन्होंने बताया कि, देसी खेल मलखांब, कबड्डी, कुश्ती की ओर युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए आयोजन होने चाहिए. इस समय पद्मश्री वैद्य की सुपुत्री दीपा कानेगावकर, वरिष्ठ पहलवान प्रा. रवींद्र खांडेकर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्याम नीलकरी, विदर्भ केसरी प्रा. डॉ. संजय तीरथकर आदि भी उपस्थित थे.
* कुंभ में किया खेलों का प्रचार
प्रसाद महानकर ने क्रीडा भारती के कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, गत जनवरी-फरवरी में हुए प्रयागराज कुंभमेला में क्रीडा भारती ने देशज खेलों का प्रचार-प्रसार किया. भक्तों को इस प्रकार के खेलों को अपनाने प्रेरित करने का प्रयत्न किया. उसी प्रकार इस समय 1936 में बर्लिन जर्मनी में हुए ओलंपिक खेलों में हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के दल के भाग लेने का उल्लेख हुआ. उसी प्रकार महानकर ने बताया कि, 2036 में भारत में ओलंपिक खेलों का आयोजन का प्रयास है. इसलिए भी देसी खेलों का प्रचार-प्रसार होना चाहिए. युवा वर्ग कैसे अधिक से अधिक संख्या में इन खेलों को अपनाएं, इस बारे में विचार और नियोजन होना चाहिए.

 

Back to top button