अमरावती

महंत नागराज बाबा ‘हरी जीवन सम्मान पुरस्कार’ से सम्मानित

रिध्दपुर/ दि. १४– स्व. दादासाहेब उपाख्य हरिभाऊ साकुरे सेवा प्रतिष्ठान धामणगांव रेल्वे की ओर से कविश्वर कुल आचार्य महंत श्री नागराज गोपीराज बाबा शास्त्री (रिध्दपुर) को हरी जीवन सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार उन्हें महानुभाव पंथ से संबंधित संग्रह जतन करने व राष्ट्रीय स्तर पर किए गये उल्लेखनीय कार्यो के संबंध में प्रदान किया गया.
कविश्वर कुल आचार्य श्री नागराज गोपीराज बाबा शास्त्री अखिल भारतीय महानुभाव परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके है. इन्होंने अपने जीवन में महानुभाव पंथ से संबंधित सैकडों हस्तलिखित ग्रंथ आज भी जतन किए हुए है. अभी तक ३० देशों में महानुभाव से संबंधित प्रवचन कर चुके है. श्री गोविंद प्रभु कालीन सैकडों हस्तलिखित ग्रंथ भारत के अलावा पाकिस्तान से भी प्राप्त कर अपने संग्रहालय में जतन किए है. उनके यही कार्य को देखते हुए प्रतिवर्ष स्व. दादासाहेब उपाख्य हरिभाऊ साकुरे सेवा प्रतिष्ठान की ओर से दिए जानेवाला हरि जीवन सम्मान पुरस्कार स्मृतिचिन्ह प्रमाणपत्र ५००० नगद देकर आचार्य महंत श्री नागराज गोपीराज बाबा शास्त्री को स्व.दादासाहेब हरि भाऊ साकुरे सेवा प्रतिष्ठान के प्रमुख संजय साकुरे, पूनम साकुरे के हाथों सम्मानित किया गया.
इस समारोह में सेवा प्रतिष्ठान के संजय साकुरे, पूनम साकुरे, अधीक्षक लकारे साहेब, कार्य संयोजक अमोल सावरकर, गोपाल सावरकर, व्यंकटेश पानतावणे, महंत दर्यापुरक बाबा, महंत यक्षदेव बाबा, महंत वाईनदेशकर बाबा, महंत पाचराउत बाबा, महंत तालेगांवकर बाबा पत्रकार एजाज खान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button