अमरावती

महंत वैद्यराजबाबा यक्षदेव महानुभाव अनंत में विलीन

निजी अस्पताल में था उपचार शुरु

अमरावती/दि.21– महानुभव पंथ के आध्यात्म परमेश्वर मार्ग में समर्पित, सात्विकता की मूर्ति, विकल्प शून्य से धर्म कार्य का आचरण करनेवाले वाठोडा शुक्लेश्वर निवासी पपू महंत वैद्यराजबाबा यक्षदेव का 20 जुलाई को नागपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से संपूर्ण महाराष्ट्र महानुभाव अनुयायियों में शोक की लहर है.
पपू महंत उपाध्य कुलभूषण श्री वैद्यराजबाबा यक्षदेव महानुभाव पूर्वाश्रम के प्रा. धनंजयसिंह गुलाबसिंह वर्मा वाठोडा शुक्लेश्वर में श्री दत्त मंदिर संस्थान के संचालक के तौर पर कार्यभार संभाल रहे थे. सर जे.जे. आर्ट्स कॉलेज, मुंबई से उच्च शिक्षा प्राप्त कर विविध सम्मान, पुरस्कार प्राप्त किये थे. कला, संस्कृति तथा सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले बाबा सात्विकता की मूर्ति थे.
अचलपुर में हुये अ.भा. महानुभाव साहित्य सम्मेलन का अध्यक्ष पद उन्होंने विभूषित किया था. महानुभाव पंथ में सात्विक तथा संयमी के तौर पर बाबा की ख्याति है. उनके निधन पर सर्वत्र शोक व्यक्त किया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button