अमरावती

पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन पर महारक्तदान शिविर

राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके का विशेष योगदान

* पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वयंस्फूर्ति से किया रक्तदान
अमरावती/ दि.22 – महाविकास आघाडी के नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा विद्यमान विरोधी पक्ष नेता अजित पवार का आज 22 जुलाई को जन्मदिन होने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शहर व राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से शेगांव नाका स्थित अभियंता भवन में सुबह 8.30 बजे से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में स्वयंस्फूर्ति से बडी संख्या में रक्तदान किया. इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष व विधिमंडल समन्वयक संजय खोडके का विशेष योगदान रहा.
दो वर्ष कोरोना काल में महाराष्ट्र की बिकट स्थिति के दौरान पहले जैसे सामान्य स्थिति में लाकर जननेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के विकास को नई दिशा देने का काम किया. तत्कालीन महाविकास आघाडी सरकार के काल में अजित पवार ने नियोजनात्मक निर्णय लेकर आज महाराष्ट्र कृषि, सिंचाई, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला विकास आदि क्षेत्रों में आगे है. मगर आज भी कोरोना का खतरा समाप्त नहीं हुआ. फिलहाल मुसलाधार बारिश के कारण महाराष्ट्र में भारी नुकसान हुआ है. इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए अजित पवार के जन्मदिन के अवसर पर किसी तरह का कार्यक्रम न आयोजित कर रक्तदान करने का आह्वान राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवक्ता तथा विधिमंडल समन्वयक संजय खोडके ने किया था. इसका अनुसरण करते हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शेगांव नाका स्थित अभियंता भवन में आयोजित महारक्तदान शिविर में बढचढकर हिस्सा लिया. साथ ही अजित पवार का स्वास्थ्य अच्छा रहे, लंबी आयु मिले, ऐसी मनोकामना इस समय की गई. रक्तदान शिविर में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button