अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महापालिका ने शुरू की अस्पतालों की जांच

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. काले खुद पहुंचे स्पॉट पर

* नियमों का उल्लंघन करनेवाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई                                                                                                    अमरावती/ दि. 6- महापालिका ने राज्य सरकार के मापदंडों के अनुसार दिए गये नियमों का शहर के अस्पताल पालन कर रहे है या नहीं, इसकी पडताल शुरू की है. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले स्वयं अपने पथक के साथ अस्पतालों की जांच कर रहे हैं. वहां की सुख सुविधा और रजिस्टर मेंटेनंस एवं अन्य बातों की जांच की जा रही है. बाम्बे नरसिंग होम एक्ट के अनुसार कार्रवाई करने के संकेत भी मनपा सूत्रों ने दिए.
* शहर में 223 पंजीकृत अस्पताल
महापालिका क्षेत्र में 223 अस्पतालों ने पंजीयन करवाया है. इन अस्पतालों में सरकार द्बारा निर्देशित मापदंडों का पालन हो रहा है या नहीं मनपा इसकी चेकिंग कर रही हैं. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. काले ने अनेक अस्पतालों में सुविधाओं की खुद जाकर क्रास चेकिंग की. उन्होंने देखा कि अस्पतालों के पास सभी जरूरी अनुमति और प्रमाणपत्र है या नहीं. नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
* फायर और स्ट्रक्चरल ऑडिट
डॉ. विशाल काले ने अस्पतालों में देखा कि वहां दमकल विभाग का अनापत्ति प्रमाणपत्र है या नहीं. उसी प्रकार इलेक्ट्रिक वायरिंग का ऑडिट किया गया है या नहीं. बायोवेस्ट और स्ट्रक्चरल ऑडिट किया गया है या नहीं. उसी प्रकार बेड की मान्यता की संख्या और प्रत्यक्ष तौर पर अस्पताल में उपलब्ध बेड, प्रशिक्षित नर्स उपचार शुल्क की जानकारी का फलक लगाया गया है, आदि बातें मनपा दस्ते ने चेक की. यह भी कहा गया कि मनपा की यह जांच मुहीम चलती रहेगी. मनपा ने अस्पतालों को हायर और स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने को निर्देश दिए है. निर्धारित अवधि के बाद नये प्रमाणपत्र प्राप्त करना जरूरी है.

Back to top button