अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल पोटे कॉलेज में संत गजानन महाराज का महापारायण

विद्याताई पडवल गायेगी विजय ग्रंथ

* सबेरे 7 बजे से लगेगा गजानन भक्तों का मेला
अमरावती /दि.16– पीआर पोटे पाटिल एज्यूकेशनल ग्रुप द्वारा कल शुक्रवार 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से कॉलेज कैम्पस के स्वामी विवेकानंद सभागार में भव्य श्री संत गजानन महाराज पारायण का आयोजन किया गया है. मुंबई की विद्याताई पडवल यह पाठ करेगी. उन्हें संपूर्ण विजय ग्रंथ कंठस्थ है. कृष्ण पक्ष चतुर्थी के अवसर पर होने जा रहे पारायण के लिए हजारों लोगोंने पंजीयन करवाया है. निश्चित ही महिला और युवतियों की संख्या अधिक है. वृद्धजनों के लिए बैठने का विशेष प्रबंध किया गया है. प्रत्येक भक्त को अपनी पोथी स्वयं लानी है. पारायण पश्चात महाप्रसाद का वितरण होगा. उल्लेखनीय है कि, आयोजन का यह तीसरा वर्ष है.

Back to top button