अमरावती प्रतिनिधि/दि. ८ – स्थानीय तक्षशीला महाविद्यालय में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का ६४ वां महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग व सामाजिक शास्त्र विभाग द्वारा किया गया था. शासन द्वारा दिए गए निर्देषो का पालन कर यह आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव पी.आर.एस.राव तथा प्राचार्य पडवाल मल्लु ने माल्यार्पण कर प्रतिमा का पूजन किया.
उसके पश्चात प्राचार्य पडवाल मल्लु ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबासाहब आंबेडकर ने देश के हित में बडा योगदान दिया है. वे भारत के पहले कानून मंत्री थे. उनके विचार सभी आत्मसात करें. पी.आर.एस. राव ने भी डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन प्रा. कमलाकर पायस ने किया, इस समय महाविद्यालय के प्राध्यापक , शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व रासोयो विभाग की डॉ.अंजली वाठ, प्रा. प्रतिश पाटील, रासोयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. प्रवीण वानखडे उपस्थित थे.