अमरावतीमहाराष्ट्र

सीताराम प्याउ पर महाप्रसाद का भी आयोजन

अंबानगरी के महान तपस्वी संत सीतारामदास बाबा प्याउ बस डिपो में रविवार को पद्मादेवी क्रांतिलाल काबरा मेहकर, प्रकाश तापडिया धनज एवं विजय अनूप राठी द्वारा रविवार को महाप्रसाद का आयोजन किया गया. हजारों लोगों ने इसका लाभ लिया. यह प्याउ गत साढे तीन दशकों से बस यात्रियों को भीषण गर्मी में शीतल जल की सेवा दे रही है.

Back to top button