अमरावती-/ दि. 12 दस्तुर नगर चौक स्थित जय जय आजाद गणेशोत्सव मंडल मे शनिवार शाम को महाप्रसाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ. जिसकी शोभा बढाने के लिए बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रवि राणा भी इस दौरान उपस्थित रहे. इस महाप्रसाद का लाभ लेने हेतु 2500 से अधिक भाविक गण मंडल में आए. महाप्रसाद के कार्यक्रम के पूर्व 7 सितंबर को सांसद नवनीत राणा व 8 सितंबर को विधायक रवि राणा की अगुवाई में महाआरती का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने के लिए शहर भर से हजारों भक्त यहां आए है. महाआरती के साथ ही 8 सितंबर को नि:शुल्क गरबा स्पर्धा भी रखी गई थी. जिसमें बेस्ट गरबा के लिए प्रथम, द्बितीय, तृतीय और बेस्ट गरबा कॉस्च्यूम के लिए भी एक पुरस्कार प्रदान किया गया.
मंडल के अध्यक्ष मीनू मोटवानी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह मंडल द्बारा इस वर्ष भी भव्य जुलूस निकाला जाएगा. सोमवार को यह जुलूस शाम को 4 बजे दस्तुर नगर चौक से निकलेगा. जो गंगा आंचल मिल से होते हुए फर्शी स्टॉप पर पहुंचेगा. यहां विधायक रवि राणा के हाथों महाआरती होगी. तत्पश्चात जुलूस छत्री तालाब की ओर से निकलेगा और वहां पर बाप्पा का विसर्जन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सोनू मोटवानी, आशीष मोटवानी, सुरेन्द्र पोपली, महेश मुलचंदानी, अर्जुनदास दादलानी, राहुल दादलानी, किशोर पीवाल, नितीन बोरकर, निलेश भेंडे, अभिजीत देशमुख, अश्विन उके, समीर दादलानी, रोहित पोपली, आकाश बख्तार, साहिल छाबरा, राघव कोसक्या, ललित पीवाल, पृथ्वी तरडेजा, अनूप मालू, अनिकेत खत्री, अनिकेत कापडी, सिध्दांत हरवानी, राम सचदेव, राहुल मोटवानी, प्रेम पोपली, देवेश डेंब्ला, तुषार नेमनानी, तुषाट छटवानी, कुणाल अलसिंघानी, सुमित दादलानी, वंश पोपली, प्रतिक आहुजा, धीरज शादी, सिध्ू दादलानी, दीपेश नानवानी, यश खत्री, पवन दादलानी, रोहित कोसक्या, योगेश जायस्वाल, महेन्द्र तुंडलायत, राहुल बजाज, अंकुश गोयनका, गौरव गेही, वैभव बजाज आदि भक्त उपस्थित थे.