अमरावती

भुतेश्वर मंदिर में महाप्रसाद व्यक्तिगत नहीं सार्वजनिक था

नेहरु नगर मित्र मंडल व श्रीमहाकाल ग्रुप ने किया स्पष्ट

* महाप्रसाद के चंदे व व्यक्तिगत आयोजन को लेकर किया खुलासा
धारणी/ दि.4 – महाशिवरात्रि के अवसर पर धारणी मोक्षधाम में स्थित श्री भुतेश्वर महादेव मंदिर में इस वर्ष भी आयोजित महाप्रसाद का कार्यक्रम गांववासियों के चंदे से सार्वजनिक तौर पर आयोजित किया गया था. व्यक्तिगत रुप से महाप्रसाद का कार्यक्रम होने की बात गलत है, ऐसा नेहरु नगर मित्र मंडल और श्री महाकाल गु्रप धारणी ने पत्रकार वार्ता में स्पष्ट खुलासा किया.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपस्थित सदस्यों ने बताया कि, महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री भुतेश्वर महादेव मंदिर मोक्षधाम में बडे पैमाने पर महाप्रसाद का वितरण किया गया था. इस धर्ममय कार्यक्रम में धारणीवासियों का बहुत बडा योगदान रहा. धारणी और आसपास के गांववासियों ने बडे पैमाने में चंदा देकर कार्यक्रम सफल किया. यहां पहले वर्ष 11 किला खिचडी से भंडारे की शुरुआत की गई थी. छटवें वर्ष में 5 क्विंटल साबुदाने के खिचडी में परिवर्तित हुआ. महाशिवरात्रि के दिन करीब 7 से 8 क्विंटल साबुदाने की खिचडी का वितरण किया गया. यह किसी भी निजी व्यक्ति का काम नहीं है. सार्वजनिक रुप से कार्यक्रम लिया गया. लेकिन धारणी में चर्चा चले की किसी एक व्यक्ति ने कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लेकिन यह सार्वजनिक रुप में कार्यक्रम मनाया गया. सभी के सहयोग से व सभी धर्म, पंथी लोगों की मदद से कार्यक्रम लिया गया. धारणी शहर में जो अफवाह फैलाई गई कि, एक व्यक्ति ने महाप्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया था, यह बात सरासर गलत है. इस कार्यक्रम में सभी धारणी व ग्रामवासियों का सहयोग रहा है. इस वजह से सभी दानदाताओं को हम आभार मानते है, ऐसा भी नेहरु नगर मित्र मंडल, नेहरु नगर महिला मंडल, श्री महाकाल ग्रुप धारणी के सदस्यों ने पत्रकारों के समक्ष स्पष्ट किया.

Related Articles

Back to top button