अमरावतीमहाराष्ट्र

सोमेश्वर मंदिर में महाप्रसादी, हजारों ने लिया लाभ

सुंदर श्रृंगार से भाविक अभिभूत

* कार्यकर्ताओं की स्वयंस्फूर्त परोसगारी
* महिलाओं की भारी संख्या में उपस्थिति
अमरावती/दि.3-भाजी बाजार के आगे खोलापुरी गेट रोड पर स्थित प्राचीन श्री सोमेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व अंतर्गत रविवार को महाप्रसादी का सुंदर और सफल आयोजन किया गया. हजारों भाविकों ने प्रसादी का लाभ लिया. व्यवस्था और परोसगारी की सराहना की. चढती धूप के बावजूद कार्यकर्ताओं ने भरपूर सेवा देकर अपने क्षेत्र की वर्षो से चली आ रही प्रसादी की परंपरा को सफल किया.
फूलों का श्रृंगार अदभूत
प्राचीन शिवलिंग सोमेश्वर और संपूर्ण मंदिर गर्भगृह को विविध रंगों के फूलों से बडे सुरूचिपूर्ण रूप से सजाया गया. यह देख वहां पधारे श्रध्दालु मुग्ध हो गये. प्रत्येक अपने मोबाइल हैंडसेट में यह सजावट लेने लगे. कई युवतियों ने चाव से वीडियो भी बनाए. सुंदर सजावट करने में क्षेत्र के भक्तों ने घंटों परिश्रम किया. सभी के सहयोग से यह सजावट होने की बात विश्वस्तों ने कहीं.
बूंदी पकोडी की प्रसादी
सोमेश्वर महादेव को बूंदी पकोडी, दालभाजी, सब्जी, मसाला भात और पोली का भोग अर्पित किया गया. महाआरती पश्चात प्रसादी की पंगत शुरू हुई. जो दोपहर बाद तक अनवरत रही. महिला भाविकों ने भी बडी संख्या में सहभागी होकर महाप्रसादी का लाभ लिया. आयोजन की सराहना की. अनेकानेक का इस आयोजन में विविध रूप में योगदान रहा. उनमें सर्वश्री प्रशांत महाजन, योगेन्द्र उपाध्ये, विजय पांडे, सुरेंद्र बुरंगे, उल्हास बपोरीकर, शंकर बूटे, नरेंद्र दोडके, राजा खारकर, अजय पिंपलगांवकर, रमेश मारोडकर, चौधरी, गिरीश गुप्ता, मुन्ना आसलकर, सतीश बेंबलकर, गुरू सावरकर, सतीश देशपांडे, सुयोग खारकर, पप्पू सूर्यवंशी, नीरज चेडे, मुन्ना सेवक, सीमेश श्राफ और अन्य का समावेश हैं.

Back to top button