अमरावती/दि. 10 – डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर और वर्तमान कोविड से निर्माण हुई स्थिति को थान में रखकर 14 अप्रैल को तहसील स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. जिससे सरकार के नियमों का पालन कर रक्तदान शिविर को सफल करने का आह्वान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने किया है.
फिलहाल कोरोणा विषाणू के प्रादुर्भाव के चलते राज्य में रक्त की बडी मात्रा में कमी निर्माण हुई है. जिससे मरीजों की बडी मात्रा में असुविधा हो रही है. इस असुविधा को टालने के लिए डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की जयंती दिन निमित्त प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से राज्यभर जिला व तहसील स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिले की 14 तहसील में 14 अप्रैल को सुबह 9 से दोपहर 12 के बीच रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. तहसील में तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में अधिकाधिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर डॉ.बाबासाहब आंबेडकर को इस माध्यम से अभिवादन करने का आह्वान जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने किया है.