अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवधारा महोत्सव के अंतिम दिन महाराज श्री का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा

आगामी शनिवार को होगा समापन

अमरावती /दि.7– हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूज्य शिवधारा आश्रम रामपुरी का शिवधारा वार्षिक महोत्सव 6 मार्च गुरुवार से प्रारंभ हुआ, जिसमें श्री शिवधारा अमृत ग्रंथ साहिब का पाठ साहिब, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महा सत्संग, महा आरती एवं स्वामी रामकृष्ण स्वामी गौतम लाल जी की भजन संध्या, लकी भगत व गिरीश नारायण का विशेष सत्संग हुआ.
7 मार्च शुक्रवार को सुबह नि:शुल्क शिवधारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हुआ था, जिसमें नगर के हृदय विशेषज्ञ डॉ. नीरज राघानी, अस्ति रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद लाहोटी, उत्तर रोग विशेषज्ञ डॉ. रामघाटानी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशु चांडक, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रोशन चांदवानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका भंसाली साथ-साथ में नि:शुल्क मशीन द्वारा फुल बॉडी चेकअप किया गया. बीएमडी व शुगर टेस्ट भी नि:शुल्क की गई. जिसका लाभ बहुत से समाजबंधुओं को मिला, जिसमें 300 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया. संध्याकालीन छत्र में भी महाराज श्री का विशेष सत्संग जिसमें उन्होंने कहा कि, जितना भी पद, पैसा, प्रतिष्ठा, पढ़ाई, परिवार बढ़ता जाएगा, उतना ज्ञान बढ़ने के साथ-साथ उतार-चढ़ाव भी बढ़ता जाएगा. खुद के साथ दूसरों को संभालने के लिए जितनी कथा सत्संग एवं संत शरण बढ़ेगा, उतना ही खुद को संतुलित रखा जा सकता है. अंत में झांसी से पधारे उदय भक्त ने भी खूब भजनों की धूम की. महाआरती के साथ दूसरे दिन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. आगामी शनिवार को 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजनजी महाराज के शिवाधारा वार्षिक महोत्सव का अंतिम दिवस साथ-साथ में परम पूज्य संत डॉ. संतोष देव जी महाराज का जन्म उत्सव भी अमरावती एवं बाहर से पधारे कई शिवधारा परिवार के सदस्य सेवा कार्यों सत्संग और उत्साह के साथ मनाने का निश्चित किया है. इस अवसर पर सभी समाजबंधुओं को उपस्थित रहकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त करें एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आवाहन शिवधारा समिति रामपुरी कर रही है.

Back to top button