अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराजा अग्रसेन दिन दर्शिका 2025 लोकार्पित

अमरावती/दि.24– महाराजा अग्रसेन दिन दर्शिका 2025 का लोकार्पण श्री सत्यनारायण मंदिर में पंडित बजरंग लाल शर्मा के हस्ते विधी विधान से किया गया. अग्रवाल समाज बंधुओं के लिए तिथी और त्यौहारों की सुंदर जानकारी का संकलन दिन दर्शिका में कैलाश मंगरोलिया ने किया है. उन्होंने बताया कि अमरावती के समस्त समाज बंधुओं को घर-घर उक्त कैलेंडर का वितरण किया जा रहा है. इस कैलेंडर का अमरावती के समाजबंधु इंतजार करते हैं. जानकारी से परिपूर्ण यह दिन दर्शिका सभी के दैनंदिन उपयोग में आती है. तिथीयों की घट बढ की सुंदर जानकारी देते हुए कैलेंडर में उदय तिथी का भी विवरण है. जिससे घर परिवार के आयोजनों और त्यौहारों के अनुष्ठान का दिन तय करने में सहायता मिलती है. जिन समाज बंधुओं को दिन दर्शिका प्राप्त नहीं हुई है वे कैलाश मंगरोलिया से फोन नंबर 9422949498 से संपर्क कर सकते हैं.

Back to top button