अमरावती

शहर में धूमधाम से मनायी जा रही महाराजा अग्रसेन जयंती

आयोजन के दूसरे दिन ली गई विभिन्न क्रीडा स्पर्धाएं

  • समाज बंधुओं ने आयोजन में लिया बढ-चढकर हिस्सा

अमरावती/दि.4 – शहर में रहनेवाले अग्रवाल समाज बंधुओं द्वारा अग्रोहा वंश के संस्थापक महाराजा श्री अग्रसेनजी का जयंती उत्सव बडे ही धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस आयोजन के दूसरे दिन विभिन्न क्रीडा स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के हर आयुवर्ग के लोगों द्वारा बढ-चढकर हिस्सा लिया गया. यह आयोजन आगामी गुरूवार 7 अक्तूबर तक चलेगा. आयोजन को सफल बनाने हेतु जयंती महोत्सव आयोजन समिती के पदाधिकारी व सदस्य महत प्रयास कर रहे है.
इस आयोजन के दूसरे दिन रविवार 3 अक्तूबर को आयोजीत क्रीडा स्पर्धाओं में 5 साल के बच्चों से लेकर 55 वर्ष तक की आयुवाले महिलाओं व पुरूषों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इस समय युवाओं और मध्यम आयुवाले महिलाओं व पुरूषों का उत्साह भी देखने लायक था और सभी मानो यहां पर अपने बचपन को जी रहे थे. इस समय पूनम प्लाईवुड एण्ड हार्डवेयर द्वारा सभी का उत्साह बढाने हेतु पुरस्कार भी वितरित किये गये.
गत रोज किरण नगर परिसर स्थित नरसम्मा हिरैय्या कॉलेज के प्रांगण पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विविध खेल प्रतियोगिताएं हुई. कार्यक्रम की शुरुआत नरसम्मा कॉलेज के प्राचार्य प्रा. राजेश चंदनपाट, अग्रवाल समाज अध्यक्ष डॉ. रवि खेतान व सचिव विनोद अग्रवाल की उपस्थिति में हुई. मान्यवरों ने अग्रसेन महाराज की प्रतिमा का पूजन कर खेल प्रतियोगिताओं का आगाज किया. सर्वप्रथम 5 साल तक के बच्चों के लिए ट्राइसाकिल रेस का आयोजन किया गया. जिसमेें दर्श नांगलिया, प्रणव गोयनका ने पुरस्कार जीते. पश्चात सभी के लिए नींबू रेस का आयोजन किया गया. जिसमें वरिष्ठ महिलाओं मेें मंजू धामोरिया, संध्या चूडीवाला, बच्चों में भाविका अग्रवाल, युवतियों में पलक अग्रवाल, महिलाओं में अंजू अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल ने जीत हासिल की. पश्चात स्लो साइकिल का आयोजन किया गया. जिसमें 15 साल से कर्म और 15 साल से अधिक इस प्रकार दो गुट बनाए गए थे. इस प्रतियोगिता में अक्षद अग्रवाल, खुशबू मोदी, राहुल केडिया, ललित अग्रवाल, साची नांगलिया ने अलग-अलग गुट में पुरस्कार प्राप्त किये. रस्सीकूद प्रतियोगिता में साची लोया, टिया लोया, आयुषी गोयनका, दीपाली मोदी, नीरज लोया, पार्थ अग्रवाल, अंजू सलामपुरिया ने जीत हासिल की. दूसरे चरण में महिलाओं को ध्यान में रखकर कुछ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से टिकली लगाओ प्रतियोगिता रही. इस खेल में सोनम अग्रवाल, शुभदा गोयनका, अनीता कासट, अरुणा अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल ने पुरस्कार जीते. महिलाओं की गिल्ली डंडा प्रतियोगिता में मीना केडिया व सरिता भिवसारिया ने प्रथम व द्बितीय स्थान प्राप्त किया. तीन पैर की रेस में नितीन व खुशबू अग्रवाल तथा आशिष व स्मिता मोदी ने जीत हासिल की. बोरा रेस में खुशबू मोदी व भाविका चौधरी, महिलाओं की मटकी फोड प्रतियोगिता में शिल्पा अग्रवाल, प्रिशा अग्रवाल, सरोज लोया ने जीत हासिल की. रिले रेस प्रतियोगिता में संजय नांगलिया ग्रुप व पीयूष गोयनका ग्रुप ने प्रथम व द्बितीय स्थान प्राप्त किया.
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. रवि खेतान, सचिव विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सतीश गोयनका, सतीश राजपुरिया, विजय केडिया, संजय नांगलिया, अजय चौधरी, जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा कांतादेवी अग्रवाल, अग्रवाल सखी मंच की सचिव अर्चना मेटकर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. मान्यवरों के हाथों विजेताओं को प्रायोजक पूनम प्लाईवुड एण्ड हार्डवेयर के संजय अग्रवाल व शिल्पा अग्रवाल की ओर से आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने अमित अग्रवाल, अनिल मित्तल, सचिन मित्तल, मोहन नांगलिया, प्रवीण अग्रवाल, आशिष मोदी, शिल्पा अग्रवाल, नेहा गोयल, श्वेता केडिया ने अथक परिश्रम किये. साथ ही राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, अग्रसेन स्मारक समिति अध्यक्ष मनोहरलाल भूत, सचिव विनोद सरकीवाला, कोषाध्यक्ष सतीश गोयनका, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. रवि खेतान, अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, सखी मंच अध्यक्षा कोमल अग्रवाल, सचिव अर्चना मित्तल, जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा कांतादेवी अग्रवाल, मीना केडिया, जयंती महोत्सव आयोजन समिति के विजय केडिया, संजय नांगलिया, सतीश राजपुरिया, राजेश मित्तल, अजय चौधरी ने भी विशेष सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button