अमरावती

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव

कल बचपन से पचपन तक धमाल

* पुराने और नये आकर्षक गेम्स

अमरावती/दि.07- महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2023 अंतर्गत अग्रवाल समाज द्बारा कल रविवार 8 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से नरसम्मा हिरैया आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के मैदान पर बचपन से पचपन तक कार्यक्रम अंतर्गत धमाल होगी. इसी के साथ इस वर्ष के अग्रसेन जयंती उत्सव का आरंभ होगा. जयंती उत्सव उपलक्ष्य कार्यालय का धूमधाम से उद्घाटन हो गया है.
अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय झुनझुनवाला, प्रकल्प प्रमुख राजेश मित्तल, संजय अग्रवाल पूनम, विजय अग्रवाल मामा, प्रवीण एस. अग्रवाल, श्याम अग्रवाल परतवाडा, मोहन नांगलिया, रूचिता खेतान, मीना केडिया, राजश्री अग्रवाल, सरोज लोया, कांता अग्रवाल, प्रकल्प निदेशक सचिन मित्तल, मंजू धामोरिया, प्रतीति अग्रवाल आदि ने रविवार के उपरोक्त कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित रहने, भाग लेने का अनुरोध किया है. उन्होेंने बताया कि बच्चों हेतु ट्रायसाइकिल रेस, स्लो साइकिल, गिल्ली डंडा, लगोरी, लंगडी, रस्सी कूद, पोता रेस, मटकी फोड, कंचे भी खेल रखे गये है. उसी प्रकार कुछ सरप्राइज गेम्स भी होंगे. महिला और पुरूषों के लिए आकर्षक ईनाम होंगे. प्रसादभोज भी समाज बंधु-भगिनी के लिए रखा गया है. जिसके प्रायोजक श्रीमती विमलादेवी रामनिवास सराफ परिवार , प्रीति- डॉ. अनिल रामनिवास सराफ परिवार है. यह भी बताया गया कि बचपन से पचपन मेंं बच्चों से लेकर वरिष्ठ, पोते से लेकर दादा-दादी, मम्मी पापा सभी सहभागी होंगे. जिससे धमाल मस्ती होगी. अत: सह परिवार आने का अनुरोध किया गया है.

Related Articles

Back to top button