अमरावती

अग्रोहा वंश के संस्थापक महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव प्रारंभ

राणी सती दादी के मंगल पाठ से गूंजायमान हुआ अग्रसेन भवन

  • महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज का आयोजन

अमरावती/दि.6 – अग्रवाल समाज व्दारा आराध्य दैवत तथा अग्रहो वंश के संस्थापक महाराजा अग्रसेन महाराज की जयंती हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. इस साल भी महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव का शुभारंभ मंगलवार को अग्रसेन भवन में आयोजित राणी सती दादी के मंगलपाठ से किया गया. राणी सती दादी के मंगलपाठ से अग्रसेन भवन गूंजायमान हुआ. महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में राणी सती दादी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया था. जिसमें जयश्री अग्रवाल तथा पिंकी अग्रवाल ने अपनी मधुर वाणी में मंगलपाठ पढा. राधे गोविंदा… गोविंदा नंदलाला जैसे भजनों के स्वर से संपर्णू परिसर गूंज उठा.
स्थानीय रॉयली प्लाट स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित मंगलपाठ का प्रारंभ राणी सती दादी के पूजन से किया गया. समाज के वरिष्ठ व्दारका प्रसाद अग्रवाल, जागृती महिला मंडल की अध्यक्षा कांतीदेवी अग्रवाल के हाथों राणी सती दादी का पूजन किया गया. पूजन के पश्चात जयश्री अग्रवाल व पिंकी अग्रवाल ने मंगलपाठ प्रारंभ किया. इस अवसर पर राणी सती दादी को छप्पन भोग प्रसाद भी अर्पित किया गया. समस्त अग्र बंधुओं ने मंगल पाठ में सहभाग लेकर राणी सती दादी की आराधना की.
मंगलपाठ कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम 121 महिलाओं को चुदंडी का वितरण किया गया साथ ही 200 महिलाओं को सुहाग पिटारे का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रोजेक्ट डायरेक्टर के मार्गदर्शन में गायत्री बगाडीया, मीरा केडिया, अरुणा अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, भारती अग्रवाल, श्वेता नांगलिया, अभिलाषा अग्रवाल ने अथक प्रयास किए.
इस आयोजन में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. रवि खेतान अग्रसेन भवन समिति अध्यक्ष तथा दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, अग्रसेन स्मारक समिति अध्यक्ष मनोहरलाल भुत, सचिव विनोद सरकीवाला, कोषाध्यक्ष सतीश गोयनका, अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष कोशिक अग्रवाल, अग्रवाल सखी मंच अध्यक्षा कोमल अग्रवाल, सचिव अर्चना मित्तल, जागृती महिला मंडल अध्यक्षा कांती देवी अग्रवाल, मीना केडिया, जयंती महोत्सव आयोजन समिति के विनय केडिया, संजय नांगलिया, सतीश राजपुरिया, राजेश मित्तल, अजय चौधरी, प्रमोद चूडीवाला, विनोद सरकीवाला, सतीश गोयनका, का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.
इस अवसर पर विजय अग्रवाल, सचिन मित्तल, सुनील अग्रवाल, राजू चूडीवाला, पंकज चौधरी, राहुल नांगलिया, संकेत गोयनका, अमित अग्रवाल, अतुल नांगलिया, राजेश अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, प्रविण अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, मोहन नांगलिया, रितेश बंसल, गोपाल नांगलिया, शशिकांत अग्रवाल, अजय अग्रवाल, नरेश मोर, शिव केडिया, श्रद्धा चौधरी, सुशीला चौधरी, शीतल अग्रवाल, गायत्री मोदी, सविता भवेरिया, राधा अग्रवाल, पायल नांगलिया, दिव्या बरडिया, पुष्पा झुनझुनवाला, सोनल अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, चेतना अग्रवाल, किरण नांगलिया, रमा नांगलिया, सीमा अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, खुशबू चूडीवाल, कोमल अग्रवाल, शोभा भिवसरीया, अंजू सलामपुरिया, पद्मा पालिवाल, ममता अग्रवाल, लक्ष्मी तुलसान, इंदू केडिया, किरण झूनझुनवाला, शारदा गोयनका, सुरेखा अग्रवाल, चंचल गोयनका, वीणा अग्रवाल, श्वेता केडिया, सरिता भिवसरिया, सीमा दलाल, प्रीति अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, मीना अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल सहित बडी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button