27 सितंबर से महाराजा अग्रसेनजी जयंती महोत्सव
3 अक्टूबर तक अनेकानेक स्पर्धाएं, अनुष्ठान, आयोजन
* अग्रवाल समाज की दिवाली
*समाज संगठन, युवा संगठन, महिलाएं जुटी जोश से
अमरावती/दि.21- श्री अग्रवाल समाज अमरावती ने आगामी शुक्रवार 27 सितंबर से 3 अक्टुबर तक महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया हैं. जिसके अंतर्गत शोभायात्रा, विविध स्पर्धाएं, बॉक्स क्रिकेट, बैडमिंटन लीग, क्रिकेट लीग, प्रसाद भोज, रक्तदान शिविर, डांस स्पर्धा, गौ पूजन, जम्मा जागरण, अग्रथॉन और अन्य आयोजन रखे हैं. जिसमें समाज बंधुओं से हिलमिलकर एवं उत्साह से सहभागी होने का आवाहन अग्रवाल समाज ने किया हैं. यह भी कहा हैं कि दिवाली से पूर्व यह समाज के लिए दिवाली समान उत्सव और आयोजन हैं. जिसमें सभी का उत्साह पूर्ण सहभाग आयोजन की गरिमा में अभिवृध्दि करेंगा. समाज के युवा संगठन, महिला संगठन सभी उपरोक्त जयंती महोत्सव को सफल सार्थक करने में जुट गए हैं.
27 को बाईक रैली से आगाज
अग्रसेन जयंती उत्सव का प्रारंभ 27 सितंबर को सुबह 8 बजे अग्रध्वज बाईक रैली से होगा. अग्रसेन भवन से शहर के विभिन्न मार्गो से महाराजा अग्रसेन का जयघोष करते हुए बाईक रैली नेमानी इन सभागार पहुंचेगी. वहां पासिंग पीलो व फोर कार्नर स्पर्धाएं रखी गई हैं. इससे पूर्व रविवार 22 सितंबर को जिला स्टेडियम के खेल कॉम्पलेक्स में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे दौरान अग्रसेन बैडमिंटन लीग का आयोजन हैं. जिसके प्रकल्प प्रमुख अवध अग्रवाल, सर्वेश नरेडी, कविता नरेडी हैं. प्रवेश के लिए 9158000180 से संपर्क किया जा सकता हैं.
क्रिकेट 27 को
बडनेरा रोड के दि स्विंग जोन क्लब में दोपहर 3 बजे से अग्रसेन बॉक्स क्रिकेट लीग रखी गयी हैं. एबीसीएल में सहभागी होने 7387895129, 8977202005 अथवा 7709936142 से संपर्क किया जा सकता हैं. प्रकल्प प्रमुख अनिल जी अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, स्वप्नील अग्रवाल हैं.
28-29 को दशहरा मैदान पर एपीएल
28 और 29 सितंबर को दशहरा मैदान पर अग्रवाल प्रीमियर लीग एपीएल का बडा आयोजन किया गया हैं. जिसमें प्रकल्प प्रमुख की जिम्मेदारी मनीष जालान, राजकुमार ककरानीया, कौशिक अग्रवाल, यश नांगलिया, शुभम अग्रवाल, अशोक नांगलिया, राहुल नांगलिया, संभाल रहे हैं. इसी प्रकार एपीएल में प्रवेश के लिए 9422156239 अथवा 7020511967 से संपर्क कर सकते हैं. एपीएल के मुकाबले रोचक रहते हैं. वहां आकर्षण बढाने डीजे, ढोल भी रखे गए हैं. सभी खिलाडियोें को खास टी-शर्ट मिलेगी. ऐसे ही ट्रॉफी विजेताओं को दी जाएगी.
महिलाओं के लिए स्पर्धाएं
शनिवार 28 सितंबर को दोपहर दो बडे नेमानी इन सभागार में महिला सम्मेलन का आयोजन करने के साथ विविध स्पर्धाएं रखा गई हैं. बर्तन की रंगोली,आम के पत्ते से तोरण, लड्डु गोपाल भगवान की ज्वेलरी, डांस और फैंसी ड्रेस स्पर्धा रखी गई हैं. जिसके लिए प्रकल्प प्रमुख से संपर्क करने कहा गया हैं. वह नंबर 9767018970 हैं. राजश्री अग्रवाल, सुधा खेतान, अंजू सलामपुरिया बर्तन की रंगोली स्पर्धा के लिए, तरुलता अग्रवाल, अनुश्री लोया, श्रध्दा चौधरी आम के पत्ते से तोरण बनाओ स्पर्धा की प्रकल्प प्रमुख हैं. सीमा अग्रवाल, नीता केडिया, कविता चौधरी लड्डु गोपाल भगवान की ज्वेलरी बनाओ स्पर्धा की प्रकल्प प्रमुख हैं. डांस स्पर्धा के लिए आरती केडिया और ममता अग्रवाल प्रकल्प प्रमुख हैं. रुठे साजन को मनाना स्पर्धा भी रखी गई हैं. ऐसे ही फेस्टिवल डांस की संयोजिका रश्मि विजय अग्रवाल हैं. वर्षा मनीष जालान और उनके सहयोगी शाम 7 बजे तारक मेहता का उल्टा चश्मा नाटिका प्रस्तुत करेंगे. उपरांत सरिता भिंवसरिया और उनकी टीम नमामी गंगे नृत्य नाटिका की प्रस्तुती देंगी.
रविवार को रक्तदान शिविर
रविवार 29 सितंबर को सुबह 9 बजे से नेमानी इन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं. त्रिलोकचंद शिवकरण दास अग्रवाल की स्मृति में शिविर के रक्तदाताओं को प्रवीण अग्रवाल विशेष उपहार प्रदान करेंगे. शिविर के प्रकल्प प्रमुख मोहित पी अग्रवाल,कुणाल एस अग्रवाल, संतोष आर अग्रवाल, प्रवीण ता. अग्रवाल, सुनील म. अग्रवाल, आनंद कि. अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, स्मीता अग्रवाल है. इसी दिन दोपहर 12.30 बजे श्रीमती सुधा दीदी विदर्भ सेंटर हेड, नारायण रेकी सत्संग परिवार प्रार्थनाओं का जादू पर मार्गदर्शन करेंगी. बच्चों के लिए इसी दिन दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक बांसुरी सजाओं, चित्रकला और सामान्य ज्ञान स्पर्धा, फैन्सी ड्रेस स्पर्धा रखी गई हैं. शाम 5 बजे बच्चों के दो समुह में डांस स्पर्धा रखी गई हैं. प्रकल्प प्रमुख नरेन्द्र छांवछरिया, अमित अग्रवाल, पवन भूत, प्रवीण अग्रवाल, आशिष मोदी, दीपक श्रावगी हैं. शाम 6 बजे से आनंद मेला हैं. जिसमें फन, गेम्स और फूड व उपहार होंगे. मधुसूदन अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, अमीत अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, ललित अग्रवाल इसके प्रकल्प प्रमुख हैं. इसमें सहभागी होने 9422395589 अथवा 9823072969 से संपर्क किया जा सकता हैं.
30 सितंबर को गौ पूजन
सोमवार 30 सितंबर को सुबह 9 बजे गौरक्षण धाम दस्तूर नगर में गौ पूजन का आयोजन किया गया हैं. गौ माता को 56 प्रकार के फल का भोग अपर्ण कर गौ आरती की जाएगी. प्रकल्प प्रमुख भरत चिरानिया, सतीश राजपुरिया, विजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल हैं. इसी दिन दोपहर 1.30 बजे से महिलाओं के लिए पाक कला, बच्चों के लिए ऑन द स्पॉट स्पीच और 101 रुपये की नोट पैकिंग स्पर्धा रखी गयी हैं. लक्ष्मी जी के पगलिए सजाना प्रतियोगिता, प्रभावी वक्ता, महिलाओं के लिए पासिंग द हेड और फोर कॉर्नर स्पर्धाएं रखी गई हैं. शाम 5 बजे कपल्स के लिए तेरे संग यारा सीजन 2 रखा गया हैं. जिसके लिए प्रकल्प प्रमुख राजेश गब्बर अग्रवाल 9422955710 से संपर्क कर सकते हैं. श्वेता-अतुल नांगलिया भी प्रकल्प प्रमुख हैं.
1 अक्टुबर को कौन बनेगा मालामाल
मंगलवार 1 अक्टुबर को नेमानी इन में महिलाओं के लिए मटकी फोड के साथ दोपहर 2 बजे कौन बनेगा मालामाल स्पर्धा रखी गई हैं. जिसके लिए राजेश अग्रवाल गब्बर, पंकज चौधरी, सचिन मित्तल से संपर्क किया जा सकता हैं. शाम 5 बजे फंताक्षरी का आयोजन हैं. जिसमें बॉलीवुड के आपके पसंदीदा चरित्र के अनुसार ड्रेस कोड करना हैं. दर्शकों के लिए सात आकर्षण रखे जाने की जानकारी कोमल राजेश गब्बर अग्रवाल, महक यश नांगलिया, अर्चना सचिन मित्तल ने दी.
2 अक्टुबर को अग्रथॉन, जम्मा जागरण
बुधवार 2 अक्टुबर को सुबह 6.30 बजे अग्रसेन भवन से नेमानी इन तक अग्रथॉन रन फॉर पीस का आयोजन किया गया हैं. जिसके संयोजक राजेश मित्तल और प्रकल्प प्रमुख विजय अग्रवाल, नितिन आर अग्रवाल, सीएस सुनील सलामपुरिया, गिरीश गोयनका, अजय गोयल, प्रवीण अग्रवाल, सीए कविता नरेडी, अनुश्री लोया, डॉ. माधुरी छावछरिया, रुचिता खेतान, सीमा अ. अग्रवाल, मंजू एम धामोरिया हैं. दोपहर 2 बजे से नेमानी इन में जस गायक जय जोशी व्दारा श्रीरामदेवजी का जम्मा जागरण प्रस्तुत किया जाएगा. संजय अग्रवाल तलवेल वाले और राजकुमार फूलचंद ककरानिया का सहयोग हैं. बाबा की पवित्र ज्योत झांकी, 56 भोग, जन्मोत्सव, ब्यावला, प्रसाद भोज रहेंगे.
भव्य शोभायात्रा 3 को
गुरुवार 3 अक्टुबर को सुबह 8.30 बजे महाराजा अग्रसेनजी की जयंती उपलक्ष्य भव्य शोभायात्रा सत्यनारायण मंदिर टैगोर चौक से निकाली जाएगी. जो पारंपरिक मार्गो से रॉयली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन पहुंचेगी. वहां महाराजा अग्रसेन की आरती 11.30 बजे की जाएगी. श्री श्याम परिवार की ओर से पेढा प्रसाद वितरण होगा. शोभा यात्रा समिती में अनिल मित्तल, संजय नांगलिया, जगदीश गोयनका, कौशिक अग्रवाल राजकुमार ककरानिया, कन्हैया मित्तल का समावेश हैं.
पुरस्कार वितरण और समापन में संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि
जयंती महोत्सव का समापन समारोह, पुरस्कार वितरण, सत्कार नागपुर के संयुक्त आयुक्त आयकर विभाग संजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में होगा. समाज अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, युवा संगठन अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, जागृति महिला मंडल अध्यक्ष अनीता केडिया, सखी मंच अध्यक्षा रूची ककरानिया और अन्य की प्रमुख उपस्थिती रहेगी.