अमरावतीमहाराष्ट्र

सर्वकालिक सर्वोत्तम सेनानायक महाराज छत्रपति शिवाजी राजे

नितिन बानगुडे पाटिल ने रखे विचार

* शिव व्याख्यान सुनने उमडा जनसैलाब
चांदूर रेल्वे/दि.26– चांदूर रेल्वे में छत्रपति शिव जयंती निमित्त आयोजित शिव व्याख्यान में प्रमुख वक्त प्रा. नितिन बानुगडे पाटिल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, शिवाजी महाराज दूरदृष्टि के राजा था, उन्हें एक ही समय एक ही समय दो शत्रुओं का सामना, युद्ध तकनीक, और शस्त्रों का उपयोग आदि सभी विशेषता रहने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज विश्व के इतिहास में सर्वकालिक सर्वोत्तम सेनानायक थे. प्रा.बानगुडे-पाटील कहा कि, पर्वतश्रृंखला ने संरक्षित किए महाराष्ट्र को सबसे बडा खतरा समुद्री सीमा से हो सकता है, यह बात 350 साल पहले महाराज ने जानी थी. इसके लिए उन्होंने नई तकनीक का समावेश कर सक्षम तैयारी की थी. देश में राज्य का स्मारक, पुतला, मंदिर का निर्माण करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज एकमात्र राजा थे, ऐसा प्रा.बानुगडे ने कहा.
शिव,शाहू,फुले,आंबेडकर विचारमंच की ओर से शिवजयंती निमित्त शनिवारी की शाम स्थानीय जिला परिषद स्कूल में प्रांगण में आयोजित व्याख्यान में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वीरेंद्र जगतापन, कृषि उपज बाजार समिति के सभापति जगदीश आरेकर, मध्यवर्ती बँक के संचालक श्रीकांत गांवडे, शिवसेना के पूर्व विधायक धाने पाटील, बाला भागवत, बालासाहेब राणे,धामणगाव काँग्रेस अध्यक्ष पंकज वानखडे, नांदगांव खंडेश्वर के पूर्व जिप सदस्य निशिकांत जाधव, तहसील अध्यक्ष अमोल होले, समिती अध्यक्ष डॉ.सागर वाघ, पूर्व नप अध्यक्ष शिट्टू सुर्यवंशी,राष्ट्रवादी के गणेश आरेकर, सुनिल मेटकर, विनोद जोशी, जिला मध्यवर्ती बँक की पूर्व अध्यक्ष उत्तरा जगताप, महिला काँग्रेस अध्यक्ष वर्षा देशमुख,धामणगांव महिला अध्यक्षा अनिता मेश्राम ने मंच पर उपस्थित रहकर राजे छत्रपति महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम का संचालन विवेक राऊत ने किया. प्रस्तावना डॉ. सागर वाघ ने रखी. आभार सागर दुर्योधन ने माना. इस अवसर पर उत्सव समिती के पदाधिकारी परीक्षित जगताप,विनोद कालमेघ, श्रीनिवास सूर्यवंशी, विनय कडू, हर्षल वाघ, स्वप्नील मानकर, राहुल राऊत, सुनिल अग्रवाल, देवानंद खुणे,राजु लांजेवार,पप्पू माने,प्रफुल कोकाटे,सतपाल वरठे,इमरान सौदागर,विजय बाबर,सतिश देशमुख,सांरग देशमुख सनी सांवत,पंकज मेश्राम,सुमेद सरदार,शहजाद सौदागर,बंटी माकोडे,भुषण नाचवणकर,अमर घटारे,संतोष कडू, चेतन भोले,स्वप्नील अविनाश,शरद घासले गोटू गायकवाड सागर बोडे व बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.
शोभायात्रा व पुरस्कार वितरण
शिव, शाहू, फुले, आंबेडकर विचारमंच की ओर से शहर में शिव शोभायात्रा निकाली गई थी. इसके पश्चात हुए कार्यक्रम दौरान विविध स्पर्धा में सहभागी होकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मान्यवरों के हाथों सम्मानचिह्न, नकद पुरस्कार देकर सम्मानित गया.

Related Articles

Back to top button