अमरावती

महाराजा छत्रसाल का संघर्ष युवकों के लिए प्रेरणादायी

पूर्व पार्षद तुषार भारतीय का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.3 -छत्रसाल महाराज ने समाज के सभी स्तर के नागरिकों को एकत्र लेकर मुगलोें के खिलाफ संघर्ष किया और मुगलों से बुंदेलखंड को स्वतंत्र रखा. उनके दल में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिला सैनिक भी लडने के लिए तैयार थी. महाराजा छत्रसाल व्दारा मुगलों के साथ किया गया संघर्ष युवकों के लिए प्रेरणादायी है, ऐसा प्रतिपादन साई नगर प्रभाग के पूर्व पार्षद तथा पूर्व मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय ने व्यक्त किया. वे छत्रसाल नगर में महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण व विविध विकास कार्यो के लोकार्पण समारोह के अवसर पर बोल रहे थे.
छत्रसाल नगर में पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू की निधि से किए गए विकास कामों का लोकार्पण किया गया. परिसर में 15 करोड से अधिक के विकास कार्य किए गए इस संदर्भ में पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू व पूर्व नगरसेवक राजेश साहू का अभिनंद किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर चेतन गावंडे ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर पूर्व नगरसेवक राजेश साहू, गजानन देशमुख, मंगेश खोडे, कौशिक अग्रवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक अहिरवार ने किया तथा संचालन साहू गुरुजी ने किया, इस अवसर पर परिसर के नागरिक उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button