अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराजा श्री अग्रसेनजी जयंती महोत्सव 2024 का जोरदार समापन

समाज की कल्पकता को दर्शाता जयंती महोत्सव - संजय अग्रवाल

* पुरस्कार वितरण के साथ उपलब्धियों के लिए समाज मंच पर सत्कार
अमरावती/दि. 4 – अग्रवाल समाज अपने आप में संपन्न परिवार है. इस परिवार का हर सदस्य महाराजा अग्रसेन की सेवा में हमेशा समर्पित रहता है. मुझे यह देखकर अत्यंत हर्षित होता है कि अमरावती में भी अग्रवाल समाज अग्रेसर है. वह अपने आराध्य के प्रति समर्पित भाव से सेवा देने के लिए हमेशा आगे रहता है. महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव यह समाज की कल्पकता को दर्शाता है, ऐसा प्रतिपादन नागपुर शाखा आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त संजय अग्रवाल ने किया.
स्थानीय श्रीकृष्ठपेठ स्थित नेमानी इन में विगत एक सप्ताह से अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव बडे उत्साह के साथ मनाया जा रहा था. इस महोत्सव का गुरुवार की शाम समापन एवं सत्कार समारोह में संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के रुप में विचार व्यक्त कर रहे थे. अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय झुनझुनवाला, अग्रसेन स्मारक समिति के सचिव अनिल जु. अग्रवाल, अग्रवाल जागृति महिला मंडल अध्यक्ष अनीता केडिया, सखी मंच अध्यक्ष रुचि ककरानिया, अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष कपिल स. अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित थे.
कार्यक्रम में संजय अग्रवाल ने समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों का अभिनंदन किया. अग्रवाल समाज अमरावती द्वारा आयोजित सप्ताह भर के अनेक कार्यक्रमों तथा उपक्रमों से परिपूर्ण और विविध स्पर्धाओं, आयोजनों से सजे महाराजा श्री अग्रसेनजी जयंती महोत्सव 2024 का समापन समारोह गुरुवार शाम नेमानी इन में प्रमुख अतिथि संयुक्त आयुक्त आयकर विभाग संजय अग्रवाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ. धामोरीवाला परिवार द्वारा प्रथम पुरस्कार नारायणीदेवी एवं बिहारीलालजी अग्रवाल और द्वितीय पुरस्कार लतादेवी एवं डॉ. विजय अग्रवाल की पावन स्मृति में प्रदान किए गए. उसी अवसर के यह छायाचित्र. जिनमें पुरस्कार विजेताओं का सम्मान करते मान्यवर और समाज स्तर पर विविध उपक्रमों में भरपूर योगदान करनेवाले एवं विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करनेवाले समाज बंधु-भगिनी का सत्कार किया गया.
अनिल जु. अग्रवाल ने कहा कि संजय अग्रवाल ने जो मार्गदर्शन दिया. वह अत्यंत मार्मिक है. मंच पर दूसरे संजय है. जो वर्तमान में अग्रवाल समाज को कोष संभाल रहे हैं. फिलहाल समाज को कोष नये आयाम स्थापित कर रहा है. जिसके कारण अग्रवाल समाज के लिए वह एक प्रकार से महाभारत के ‘संजय’ की भांति है. आने वाले समय में भी समाज का कोष इसी प्रकार अग्रेसर रहे. इस साल आयोजकों ने अग्रसेन भवन से निकलकर नेमानी इन में आयोजन किया. अगले वर्ष अग्रवाल समाज द्वारा होटल महफिल इन जैसे बडे हॉल में आयोजन किया जाये, ऐसी अपेक्षा उन्होंने व्यक्त की. साथ ही जिस प्रकार संयुक्त आयुक्त संजय अग्रवाल के मध्यप्रदेश में अनुशासन होता है. उसी प्रकार का अनुशासन आने वाले समय में अमरावती के अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा में दिखाई देना चाहिए. यह प्रयास करने का सुझाव उन्होंने दिया.

* अग्रवाल समाज का पंजीयन
अग्रसेन स्मारक समिति के सचिव अनिल जु. अग्रवाल ने अपने संबोधन में एक घोषणा की. जिसके अनुसार अब अग्रवाल समाज का अधिकृत रुप से पंजीयन किया गया है. जिसके चलते अब अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी यह मान्यता प्राप्त कार्यकारिणी होगी. इसके लिए उनकी ओर से अब तक जिन लोगों ने इसके लिए सहयोग दिया व अग्रवाल समाज को पंजीयन करवाने में सहयोग दिया उनका उन्होंने आभार व्यक्त किया.

* अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी का सत्कार
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया द्वारा समाज की कार्यकारिणी सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर विशेष रुप से आभार व्यक्त किया गया. इनमें निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रवि खेतान, उपाध्यक्ष विनोद सरकीवाला, सतीश घि. गोयनका, कैलाश ककरानिया, संजय गु. अग्रवाल, सचिव अजय चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय पु. झुनझुनवाला, सहसचिव संजय अ. अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष अनिल स. मित्तल, जनसंपर्क प्रमुख संतोष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल ना. अग्रवाल, भरत चिरानिया, सुनील एम. अग्रवाल, विजय रो. अग्रवाल, नरेंद्र छावछरिया, अवध अग्रवाल, विजय बा. अग्रवाल, सुनील सलामपुरिया, राजेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अमीत अग्रवाल, सचिन मित्तल, सतीश राजपुरिया, अनिल श्रावगी, सुनील केडिया, मोहन अग्रवाल, अशोक नांगलिया, सुनील एन. अग्रवाल, मनीष केडिया, मनीष जालान, प्रवीण अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, प्रवीण त्रि. अग्रवाल, डॉ. अनिल सराफ, सलाहकार समिति सदस्य अनिल जु. अग्रवाल, किशोर गोयनका, रमेश केडिया, गजेंद्र केडिया, कैलाश अग्रवाल, कैलाश रा. केडिया, दीपक अग्रवाल (धामोरिया) के साथ भोजन व्यवस्थापन समिति के राजकुमार चूडीवाला, संजय गु. अग्रवाल, विजय बा. अग्रवाल, सुनील एन. अग्रवाल, नितिन केडिया, मनीष केडिया, नरेश मोर, पंकज चौधरी, मनीष जालान, अमित अग्रवाल के अलावा सतीश गोयनका, मनोहर नांगलिया, विजय अग्रवाल (मामा), नरेश मुणोत का समावेश रहा.
* जागृति व सखी मंच अध्यक्ष का चयन
इस कार्यक्रम के अंत में निवर्तमान अग्रवाल जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा अनिता केडिया ने अपने कार्यकाल समाप्ती की घोषणा की उनके स्थान पर अब डॉ. माधुरी छावछरिया को अध्यक्ष के रुप में चयनीत किया है. इसके अलावा सचिव पद का पदभार सरीता भिवसरिया ने अनिता अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पद का किरण गोयनका ने सीमा गनेडीवाल को सौंपा. इसके अलावा अग्रवाल सखी मंच अध्यक्षा रुची ककरानिया ने अपना पदभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंचल जालान, सचिव रश्मी अग्रवाल ने सीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरण गोयनका ने भारती अग्रवाल को सौंपा.
* विजेताओं को किया सम्मानित
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में विविध खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को गुरुवार समापन समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जिसमें अग्रसेन बॉक्स क्रिकेट लीग में महिलाओं में अग्र सुपर वुमन, अग्र क्वीन, 5 से 12 के ग्रुप में अग्र प्रिन्स, 50 साल से अधिक पुरुषों में अग्र मार्गदर्शक, 13 से 49 साल के पुरुषों में अग्र टायटन्स व अग्र किग्ज, अग्रवाल प्रीमियर लीग में गुरु नमकीन की टीम व श्याम परिवार की टीम, बेस्ट बैस्टमैन प्रतीक अग्रवाल, बेस्ट बॉलर मनोज नांगलिया, मैन ऑफ दी सिरीज हिमांशु राजेश गोयनका, फाइनल के मैन ऑफ दी मैच पराग अग्रवाल, डान्स प्रतियोगिता में बेखौफ परींदे में अनुश्री लोहिया, सुचिता दलाल, ग्रुप ऑफ 4 लेडिज में निशीता केडिया, विशाखा अग्रवाल, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में महिलाओं में दीपाली केडिया, करुणा केडिया, को अनुक्रम से प्रथम व द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. रुठे साजन को मनाना में अंजू सलामपुरिया व शिल्पा अग्रवाल को संयुक्त रुप से प्रथम पुरस्कार दिये गये. बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता में बच्चों में निरवी अग्रवाल व रिया अग्रवाल, चित्रकला में बच्चों में विशाखा अग्रवाल व रीया अग्रवाल, ग्रुप बी में जिया अग्रवाल व दिया अग्रवाल, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 12 साल से कम में सारशी भूत, अयांश अग्रवाल, 12 साल से उपर में इशांत मोदी व डॉ. संकेत अग्रवाल, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों में किया अग्रवाल (झांसी की रानी), निर्वेद केडिया (मैकडॉनल्ड) व कार्तिक चूडीवाला (अर्धनागेश्वर), 12 साल से उपर में निव अग्रवाल (श्रीनाथ), मित चौधरी (बालाजी) व कुंजन मोदी (रावन), डॉन्स प्रतियोगिता में बच्चों में 12 साल से कम में देवश्री लोहिया (बार्बी), महक अग्रवाल (तिरंगा), 12 साल से उपर में चहक पसारी (क्लासिकल), पूर्वी पसारी (कथ्थक), तेरे संग यारा सीजन 2 में बेस्ट कपल का अरुणा व आनंद अग्रवाल, बेस्ट रैम्प वॉक का डॉ. आनंद व दिपाली अग्रवाल, बेस्ट ड्रेस का दीपाली व वैभव केडिया को पुरस्कार पुरस्कार प्रदान किया गया. सभी विजेताओं को प्रथम पुरस्कार स्व. नारायणीदेवी व स्व. बिहारीलाल अग्रवाल (धामोरीवाला), द्वितीय पुरस्कार स्व. लतादेवी व स्व. ड़ॉ. विजय बी. अग्रवाल (धामोरीवाला) की पावन स्मृति में धामोरीवाला परिवार की ओर से प्रदान किये गये. शाम के समय भोजन की व्यवस्था रामदेव रा. अग्रवाल एवं परिवार, मुकेश रा. अग्रवाल, मनीष रा. अग्रवाल, अमित रा. अग्रवाल की ओर से की गई.

 

Related Articles

Back to top button