अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराजा श्री अग्रसेनजी जयंती महोत्सव प्रारंभ

बैडमिंटन स्पर्धा में 100 से अधिक खिलाडियों का सहभाग

* विजेताओं को ट्रॉफी व उपविजेताओं को मेडल प्रदान किया
अमरावती/दि.24– अग्रवाल समाज की ओर से ‘महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव’ के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इसी श्रृंखला में रविवार को ‘अग्रसेन बैडमिंटन लीग’ का आयोजन किया गया. जिला स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित स्पर्धा में समाज के विविध आयु वर्ग के सदस्यों ने सहभागी होकर ‘रैकेट’ का जौहर दिखाते हुए विविध वर्ग में ट्रॉफी व मेडल अपने नाम किए.
स्थानीय जिला स्टेडियम के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित बैडमिंटन हॉल में रविवार की सुबह 7.30 बजे से ‘अग्रसेन बैडमिंटन लीग’ की शुरुआत हुई. इस बैडमिंटन स्पर्धा में बच्चों के लिए 5 से 10 साल आयु वर्ग, किशोर वर्ग के लिए 11 से 5 साल आयु वर्ग, 35 साल से अधिक आयु वर्ग महिला गुट, 30 साल से अधिक आयु वर्ग में पुरुष गुट, मेन्स डबल व वुमेन्स डबल, मेन्स सिंगल, मिक्स डबल इन गुट में यह प्रतियोगिता ली गई. इन सभी खेल प्रकार में समाज के हर आयु वर्ग के 100 के करीब खिलाडियों का सहभाग रहा. शाम 5 बजे तक चली विविध मैचेस के पश्चात विजेताओं को ट्रॉफी व उपविजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, डॉ. अनिल सराफ, सतीश राजपुरिया, दीपक धामोरिया, संजय अ. अग्रवाल, युवा संगठन अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, प्रकल्प प्रमुख सीए कविता नरेडी, अशोक नांगलिया, मनीष धामोरिया, अवध अग्रवाल, अग्रवाल जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा अनीता केडिया, सखी मंच अध्यक्षा रुचि ककरानिया आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. मान्यवरों के हाथों सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विविध प्रकार में हुए ‘अग्रसेन बैडमिंटन लीग’ में बच्चों के अंडर-10 आयु वर्ग में प्रणव गोयनका विजेता रहे. उपविजेता पुरब पसारी रहे. 11 से 15 साल के आयु वर्ग में गोविंदा अग्रवाल विजेता तथा मानव अग्रवाल उपविजेता रहे. 35 साल से अधिक महिला आयु वर्ग में स्वाति अग्रवाल विजेता व मंजू धामोरिया उपविजेता रही. 30 साल से अधिक आयु वर्ग पुरुष गुट में प्रतीक धामोरिया विजेता व प्रतीक एन. अग्रवाल उपविजेता रहे. मेन्स डबल में श्लोक अग्रवाल व आंचल अग्रवाल विजेता तथा कार्तिक लोहिया व संजय नांगलिया उपविजेता रहे.
वुमेन्स डबल में नयन अग्रवाल व निधि चौधरी विजेता व निकिता गोयनका उपविजेता रही. मेन्स सिंगल में श्लोक अग्रवाल व नमन अग्रवाल को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया गया. मिक्स डबल में नयन अग्रवाल व प्रिया पसारी विजेता तथा अनुराग अग्रवाल व निकिता अग्रवाल उपविजेता रही. सभी विजेताओं को आयोजकों की ओर से ट्रॉफी प्रदान की गई. साथ ही उपविजेताओं को खास तौर से बनाए गए मेडल देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवर दीपक धामोरिया ने कार्यक्रम की सराहना कर सभी के सहयोग से अच्छा आयोजन किए जाने के लिए प्रकल्प प्रमुख अवध अग्रवाल, सीए सर्वेश नरेडी एवं सीए कविता नरेडी का अभिनंदन किया गया. साथ ही अन्य मान्यवरों ने भी आयोजकों की सराहना की. कार्यक्रम में अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय झुनझुनवाला, रश्मी अग्रवाल, अग्रवाल सखी मंच अध्यक्षा रुची ककरानिया, निकिता अग्रवाल, गौरी पसारी, सारिका पसारी, चहक पसारी, प्रीया पसारी, निधि अग्रवाल, अंजू सलामपुरिया, मंजू अग्रवाल (मालेगांवकर), प्रतिक अग्रवाल, सफल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, प्रतिक एन. अग्रवाल, प्रतिक एस. अग्रवाल, संदीप भिवसरिया, सुनील एन. अग्रवाल, राजेश मित्तल, अवध अग्रवाल, यश अग्रवाल, अतुल नांगलिया, परेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रविश अग्रवाल, अर्पित गोयनका, पूजा गोयनका, निशा केडिया, प्रवीण अग्रवाल (नांदगांव पेठ), जनसंपर्क प्रमुख संतोष आ. अग्रवाल, युवा संगठन अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, मनोज एस. अग्रवाल, प्रतिक एम. अग्रवाल, मोहन अग्रवाल (मांगलिया), राजकुमार ककरानिया, अशोक नांगलिया, सतीश गोयनका, विजय एस. केडिया, पंकज चौधरी, दीपक धामोरिया, किशोर अग्रवाल, रेणुका अग्रवाल, चंचल गोयनका, डॉ. अनिल सराफ, प्रफुल अग्रवाल, राजश्री अग्रवाल, अनुराग पी. अग्रवाल, गोविद श्रावगी सहित बडी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने अग्रवाल समाज, अग्रवाल जागृति महिला मंडल, अग्रवाल सखी मंच, अग्रवाल युवक संगठन के साथ महाराजा श्री अग्रसेनजी जयंती महोत्सव समिति तथा प्रकल्प प्रमुख अवध अग्रवाल, सीए सर्वेश नरेडी एवं सीए कविता नरेडी ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button