अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री स्वामी समर्थ सेवा केंद्र में महाराज का प्रकट दिन महोत्सव

अमरावती/दि.29– श्री स्वामी समर्थ महाराज का प्रकट दिन महोत्सव 31 मार्च को दिंडोरी प्रणीत श्री स्वामी समर्थ सेवा केन्द्र रहाटगांव में उत्साह से मनाया जायेगा. भक्तों के लिए यह सबसे बडी पर्वणी रहेगी. श्री स्वामी समर्थ महाराज का स्मरण दिन बडे उत्साह से हर साल मनाया जाता है. स्वामी के प्रकट दिन निमित्त सायंकाल 5 बजे पालखी निकलेगी. साढे सात बजे भजनों का कार्यक्रम होगा. सभी भक्त स्वामी के प्रकट दिन समारोह में शामिल होने का आवाहन आयोजकों की ओर से किया गया है.

 

Back to top button