अमरावती

सराफा बाजार में महाराणा प्रताप जयंती मनाई

हिंदू हूंकार संगठन का उपक्रम

अमरावती/दि.14 – महाराणा प्रताप की जयंती हिदू हुंकार संगठन की ओर से निमित्त सराफा बाजार स्थित महाराणा प्रताप की विशाल अश्वारुढ़ प्रतिमा पर भाजपा अंबा मंडल के अध्यक्ष राजेश गोयनका व हिंदू हूंकार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर बोपुलकर व्दारा माल्यार्पण कर अभिवादन किया.
इस अवसर पर मयुर दोडके, निखिल चव्हाण, रोशन गौड, सुमित अनासाने, गणेश गौड, प्रतुल गोगटे, आशीष करुले, लकी करुले, राहुल पंधे सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. कोरोना प्रादूर्भाव के मद्देनजर अभिवादन कार्यक्रम में नियमों का पालन किया गया.

Back to top button