सराफा बाजार में महाराणा प्रताप जयंती मनाई
दुग्धाभिषेक कर किया अभिवादन

अमरावती/ दि.2– महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना शहर सचिव निखिल बिजवे के नेतृत्व में आज महाराणा प्रताप सिंह की जयंती के अवसर पर सराफा बाजार परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक कर पुष्पमाला अर्पित कर, उनका अभिवादन किया गया.
इस अवसर पर मनसे महानगर अध्यक्ष संतोष बदे्र, शहर उपाध्यक्ष नितेश शर्मा, सचिन बावनेर, शहर सचिव राजेश धोटे, बबलू आठवले, योगेश मानेकर, रोशन शिंदे, विभागीय अध्यक्ष अखिल ठाकरे, सूरज बर्डे, शहर उपाध्यक्ष श्याम ढोकणे, राम पाटिल, विशाल , विरेंद्र ठाकुर, नरेश ठाकुर, रोहित शर्मा, ललित कश्यप, सुधीर शेलोकार, गोविंदसिंह ठाकुर, गौतम रामावत आदि मनसे सैनिक उपस्थित थे.