अमरावती

मनपा में मनाई महाराणा प्रताप जयंती

महापौर चेतन गावंडे ने किया अभिवादन

अमरावती/दि.14 – महानगरपालिका द्बारा महाराणा प्रताप की जयंती का आयोजन मनपा के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में किया गया था. इस अवसर पर महापौर चेतन गावंडे ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को माल्या अर्पित कर अभिवादन किया.
इस समय उपमहापौर कूसुम साहू, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, सभागृह नेता तुषार भारतीय, जुगलकिशोर कटेरिया, जनसंपर्क अधिकार भूषण पुसतकर, प्रमोद मोहोड, अशोक डोंगरे उपस्थित थे.

Back to top button