अमरावती

2 जून को शहर में मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती

शोभायात्रा सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन

* राजपूत क्षत्रीय समाज का आयोजन
अमरावती/ दि.27 – स्थानीय महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति एवं राजपूत समाज की सभी संगठनाओं व्दारा हर साल 2 जून को महाराणा प्रताप की जयंती विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई जाती है. इसी श्रृंखला में 2 जून को सुबह 7.30 बजे सराफा स्थित महाराणा प्रताप की अश्वरुढ प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित की जाएगी. इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व मनपा स्थायी समिति सभापति विवेक कलोती, पूर्व नगरसेविका सुनीता भेले, सिटी न्यूज के संचालक चंदू भाऊ सोजतिया उपस्थित रहेंगे.
उसके पश्चात 8.30 बजे गणेश कॉलोनी स्थित दशहरा मैदान बगीचे में स्थापित महाराणा प्रताप सिंह की अर्ध आकृति प्रतिमा को डॉ. संजय कडू, अजय सारसकर, लविना हर्षे, स्वाति कुलकर्णी, प्रणित सोनी इन पूर्व पार्षदों की उपस्थिति में पुष्पमाला अर्पित की जाएगी. इसी दिन सुबह 9.30 से 12 बजे तक विनायक सभागृह बालाजी प्लॉट यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. उसके पश्चात दिंडी, बैंजो पथक के साथ आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन कर शोभायात्रा निकाली जाएगी और रात 9 बजे स्नेहभोज के साथ जयंती समारोह का समापन किया जाएगा.
इस अवसर पर समाज के गायक कलाकारों व्दारा अपनी कला का भी प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें जिले के सभी समाज बंधुओं से उपस्थित रहने की अपील महाराणा प्रताप सिंह सार्वजनिक सेवा समिति, रानी पद्मीनी महिला संगठन, राजपूत करणी सेना, अ.भा. क्षत्रिय महासभा एवं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने की है. ऐसी जानकारी महाराणा प्रतापसिहं सार्वजनिक समिति के प्रसिद्धी प्रमुख राज ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी है.

Related Articles

Back to top button