अमरावती

मनपा में मनाई महाराणा प्रताप सिंह जयंती

उपायुक्त सुरेश पाटिल ने किया अभिवादन

अमरावती/ दि.2– आज मनपा के स्व. सुदामकाका देशमुख सभागृह में महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मनपा उपायुक्त सुरेश पाटिल ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया.
इस अवसर पर नगर सचिव मदन तांबेकर, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पूसतकर, समाजविकास अधिकारी धनंजय शिंदे, रितेश व्यास, प्रमोद मोहोड, विशाल पिंपले, नरेश उईके, सुनीत गुजर, अशोक डाेंंगरे, भारत गवली, भूषण खडेकार सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

जिलाधिकार कार्यालय में महाराणा प्रताप का अभिवादन
जिलाधिकाररी कार्यालय में महापराक्रमी महाराणा प्रताप सिंह जयंती के उपलक्ष्य में आज उनकी प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अधीक्षक उमेश खोडके ने विनम्र अभिवादन किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने भी महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया.

Back to top button