अमरावती

उत्तम स्वास्थ्य सेवा में महाराष्ट्र सदैव आगे

विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.1 – उत्तम आरोग्य सेवा में महाराष्ट्र राज्य सदैव आगे रहा है. शासकीय स्वास्थ्य सेवा में उसका बडा योगदान है. राज्य की स्वास्थ्य सेवा ने उपचार सुविधाओं के साथ शिक्षा की जवाबदारी भी सफलता के साथ निभायी है ऐसा प्रतिपादन विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह ने व्यक्त किए. वे जिला सामान्य अस्पताल की ओर से प्रकाशित ‘इर्विन आरोग्य ज्योत’पुस्तक के विमोचन समरोह के अवसर पर बोल रहे थे. विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह के हस्ते बचत भवन में पुस्तक का विमोचन किया गया. इस समय जिलाधिकारी पवनीत कौर, जिला शल्य चिकित्सक डॅा. श्यामसुंदर निकम, डॉ. प्रमोद निरवणे सहित अनेक वैद्यकीय अधिकारी, डॉक्टर्स उपस्थित थे. विमोचन समारोह में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम की सेवानिवृत्ति पर उनका सत्कार किया गया.
विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह ने आगे कहा कि जिला सामान्य अस्पताल की ओर से प्रकाशित की गई पुस्तिका व्दारा स्वास्थ्य योजना व उपक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में कारगर सिद्ध होगी. कोरोना काल की विकट परिस्थिती में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. निकम ने जवाबदारी के साथ अपनी सेवाएं दी ऐसा कहकर उन्होंने डॉ. निकम का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर पुस्तक प्रकाशन में योगदान देने वाले डॉ. वी.के. कृर्तकोटी, यश बुधवानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे, एड. प्रतिभा भाकरे, उज्वला मोहोड, डॉ. ज्योत्सना किटूकले, अमर बोडखे का सत्कार किया गया. समारोह का संचालन व आभार प्रदर्शन अमर बोडखे व्दारा किया गया.

Related Articles

Back to top button