अमरावतीमुख्य समाचार

महाराष्ट्र और एमपी के राज्यपाल 24 को अमरावती में

दोनों राज्यपालों की मौजूदगी में सीमावर्ती जिले की बैठक

अमरावती/दि.20- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी और मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल इस सप्ताह अमरावती दौरे पर हैं. एमपी के राज्यपाल 23 व 24 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर शहर में हैं. वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी शनिवार 24 दिसंबर को अमरावती दौरे पर आ रहे हैं. राज्यपाल कोश्यारी इस अवसर पर स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख विदर्भ प्रशासकीय व विकास प्रशिक्षण प्रबोधिनी में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ सीमावर्ती जिले की संयुक्त बैठक में उपस्थित रहेंगे.
भगतसिंह कोश्यारी यह 24 दिसंबर को सुबह 8.15 बजे राजभवन नागपुर से कारंजा घाडगे की तरफ रवाना होंगे.सुबह 9.15 बजे कारंजा घाडगे विश्रामगृह में आगमन के बाद सुबह 9.30 बजे वहां से अमरावती की तरफ रवाना होंगे. सुबह 10.30 बजे अमरावती के डॉ. पंजाबराव देशमुख विदर्भ प्रशासकीय व विकास प्रशिक्षण प्रबोधिनी में उनका आगमन होगा. पश्चात सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक डॉ. पंजाबराव देशमुख विदर्भ प्रशासकीय व विकास प्रशिक्षण प्रबोधिनी में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ सीमावर्ती जिले की संयुक्त बैठक में उपस्थित रहेंगे. इस बैठक के बाद दोप. 2 बजे कारंजा घाडगे मार्ग से नागपुर प्रयाण करेंगे.

ेएमपी के राज्यपाल 23 की शाम पहुंचेंगे अंबानगरी
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 23 व 24 दिसंबर को दो दिवसीय अमरावती दौरे पर हैं. शुक्रवार 23 दिसंबर को नागपुर से शाम 6.30 बजे अमरावती शासकीय विश्रामगृह में आगमन होगा और रात वहीं मुक्काम करेंगे. शनिवार 24 दिसंबर को सुबह 10.50 बजे शासकीय विश्रामगृह से डॉ. पंजाबराव देशमुख विदर्भ प्रशासकीय व विकास प्रशिक्षण प्रबोधिनी में शामिल होने सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. यहीं पर दोनों राज्यपालों की मौजूदगी में सीमावर्ती जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक होगी. दोपहर 2.30 बजे वह हेलीकॉप्टर से भोपाल की तरफ रवाना होंगे.

Related Articles

Back to top button