अमरावती

महाराष्ट्र बैंक ने एफडी से काटी कर्ज की राशि

लखाड निवासी किसान रमेश सावरकर ने लगाया आरोप

अमरावती/दि.11 – अंजनगांव सुर्जी तहसील अंतर्गत लखाड निवासी किसान रमेश गणपत सावरकर नामक बुजुर्ग किसान ने आज जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि, महाराष्ट्र बैंक की अंजनगांव शाखा ने उसके फिक्स डिपॉझिट की रकम से बिना पूछे फसल कर्ज की रकम काट ली है. जो की पूरी तरह से नियमबाह्य है.
इस ज्ञापन में रमेश सावरकर ने बताया कि, उन्होंने वर्ष 2016 में बैंक से 1 लाख रुपए का फसल कर्ज लिया था और फसल ठीक नहीं रहने के चलते कर्ज वापिस नहीं लौटा पाया. परंतु वर्ष 2019 में सरकार की कर्जमाफी योजना में पात्र रहने के चलते भी उसे कर्जमाफी का लाभ नहीं दिया गया. बल्कि बैंक ने लोक न्यायालय में बुलाकर 72 हजार रुपए में मामला सेटल करने की बात कहीं. लेकिन तबीयत ठीक नहीं रहने के चलते वे बैंक में नहीं जा पाए, तो बैंक ने उनके फिक्स डिपॉझिट में रहने वाली रकम में से उनकी अनुमति लिए बिना 1 लाख 81 हजार 498 रुपए काट लिए. जबकि उन्होंने यह रकम अपने बुढापे के हिसाब से बचाकर रखी थी. चूंकि उनके जीवनभर की कमाई पर बैंक ने हाथ मार दिया है. ऐसे में अब उनके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. अत: इस मामले की जांच की जाए.

Related Articles

Back to top button