अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला बचत समूहों को महाराष्ट्र बैंक ने लोन का दिया आधार

विश्व महिला दिवस पर कार्यक्रम

* 65 लाख रुपए का कर्ज वितरित
दर्यापुर/दि.8-विश्व महिला दिवस के अवसर पर दर्यापुर के महाराष्ट्र बैंक शाखा की ओर से तहसील में कार्यरत 22 स्वयंसहायता समूह को प्रत्येकी तीन लाख से अधिक कर्ज का वितरण किया गया. बैंक को दो दिन अवकाश रहने से बचत समूह की महिलाओं को महिला दिन की पूर्व संध्या को लोन दिया गया. बैंक के मैनेजर सरोज कुमार पाडी ने उनके सहयोगी विशाल सोनटक्के, पलींद्र रंगारी की उपस्थिति में कर्ज का वितरण किया. इनमें जनहित महीला बचत गट नांदरुण, उदय महीला बचत गट वडनेरगंगाई, उन्नती महीला बचत गट वडनेरगंगाई, प्रेरणा महीला बचत गट नांदरूण,मैत्री महीला बचत गट वडनेरगंगाई, सखी महीला बचत गट नांदरुण, संत गाडगेबाबा महीला बचत गट नाचोना, संबोधी महीला बचत गट नाचोना, जय मल्हार महीला बचत गट जीतापूर भांबोरा, हिरकणी महीला बचत गट नाचोना, प्रगती महीला बचत गट वडनेरगंगाई, ज्योतिबा फुले महीला बचत गट नांदरून, प्रजापति महीला बचत गट नाचोना, जय मल्हार स्वयं सहायता महीला बचतगट पनोरा, पुष्पांजली महीला बचत गट धामोडी, सोहील महीला बचत गट सासन रामापुर, सावित्रीबाई स्वयंसहायता समुह सामदा, उन्नती स्वयंसहायता समुह सासन रामापूर, कृष्णाई स्वयंसहायता समुह कासमपुर सामदा, आरती स्वयंसहायता समूह, गोलगांव, जीजाऊ स्वयंसहायता समूह गोलेगांव आदि बचत समूहों को विश्व महिला दिवस पर 65 लाख रुपए कर्ज वितरण किया गया है, यह जानकारी मैनेजर सरोज कुमार पाटिल ने दी.

Related Articles

Back to top button