अमरावती

महाराष्ट्र बैंक किसानों को बेवजह परेशान करना बंद करें

अन्यथा किया जाएगा फटके मारो आंदोलन

  • किसान नेता डॉ. अनिल बोंडे ने दी बैंक अधिकारियों को चेतावनी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)  ने अमरावती जिले के सभी बकाया खातेदारों के बैंक खाते सील कर दिए थे. जिसमें किसानों के खातों में जमा नई कर्ज बीमे की राशि व किसानों द्वारा बेचा गया अपना कृषि माल की रकम किसानों के इस्तेमाल में नहीं आ रही थी. जिससे किसानो को मजदूरी, बीजों के दाम, खादों के दाम चुकाने में अडचन आ रही थी. जिसमें किसानों को बिना वजह परेशान न किया जाए, ऐसी चेतावनी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिकारियों को किसान नेता डॉ. अनिल बोंडे (Dr. Anil Bonde) ने दी.
पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र बैंक में किसानों को चोर लुटेरा समझकर उनके बैंक खाते रद्द कर दिए. जिसमें किसानों का अपमान हुआ है तथा उनका व्यवहार रुक गया है. दुर्दैव से राज्यस्तर पर डीएलबीसी व जिला स्तर पर डीएलबीसी की बैठक नहीं ली गई और राज्य स्तर पर बैंक द्वारा की गई कार्रवाई के पहले राज्य सरकार को इस बात की जानकारी भी नहीं दी गई. यह सब अवैध कारस्थान महाराष्ट्र बैंक द्वारा किया गया है. किसानों का व्यवहार बैंक में पूर्ववत शुरु किया जाए अन्यथा बैंक के सामने अधिकारियों को फटके मार कर आंदोलन किया जाएगा. ऐसा इशारा डॉ. अनिल बोंडे ने किया.

Related Articles

Back to top button