अमरावती

विविध मांगो को लेकर महाराष्ट्र बैंक कर्मियों का आंदोलन

ए.आई.बी.ई.ए. संगठन के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

अमरावती / प्रतिनिधि दि.27 – महाराष्ट्र बैंक के सभी 32 अचल कार्यालयों के सामने शुक्रवार को 1900 से अधिक कर्मचारियों ने विविध मांगों को लेकर आंदोलन किया. ए.आई.बी.ई.ए. संगठन के नेतृत्व में अचल कार्यालयों के परिसर में तीव्र निदर्शन कर घोषणाएं की गई. कुछ स्थानो पर पुलिस प्रशासन द्बारा आंदोलन की अनुमति नहीं दिए जाने के कारण ज्ञापन दिए गए.
संगठना का कहना है कि वर्तमान में बैंक की 1100 से अधिक शाखा में स्थायी रुप से अंशकालीन सफाई कर्मी नहीं है और 600 से अधिक शाखाओं में स्थायी अधिनस्थ कर्मचारी नहीं है. बैंक में रिक्त पदों पर पिछले पांच वर्षो से स्थायी नियुक्तियां नहीं की गई इन सभी मांगों को लेकर शुक्रवार को आंदोलन किया गया था. जिसमें ए.आई.बी.ई.ए. संगठन के 6 हजार से अधिक सक्रिय सदस्यों का समावेश था. संगठन द्बारा 6 मार्च को प्रधान कार्यालय में आंदोलन किए जाने का तय किया गया है तथा 12 मार्च को देशव्यापी हडताल करने का निर्णय भी संगठन द्बारा लिया गया है.

Related Articles

Back to top button