पुलिस प्राधिकरण कार्यालय में ध्वजारोहण कर महाराष्ट्र दिवस मनाया

अमरावती/दि.1– अमरावती संभागीय पुलिस शिकायत प्राधिकरण कार्यालय में 1 मई को महाराष्ट्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये और महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. संभागीय पुलिस शिकायत प्राधिकरण कार्यालय की ओर से आज अमरावती कैंप क्षेत्र स्थित कार्यालय में महाराष्ट्र का 66वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर सलामी दी. इस ध्वजारोहण समारोह की अध्यक्षता विभागीय पुलिस शिकायत प्राधिकरण अमरावती संभाग की अध्यक्ष सेवानिवृत्त मुख्य जिला न्यायाधीश उषा ठाकरे ने की. प्राधिकरण के सदस्य सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक पी. टी. पाटिल, नागरी सदस्य पंकज मनोहर निखार, विद्युत निरीक्षक चामट प्रमुचा अतिथि के रुप में उपस्थित थे.
इस अवसर पर महाराष्ट्र के 66वें स्थापना दिन निमित्त आगामी दिनों में लिये जाने वाले विविध कार्यक्रम नियोजित दौरे व प्रबोधनात्मक कार्य से नागरिकों को न्याय देने के लिए कार्य जारी रहेंगे. इस कार्यक्रम में कार्यालय कर्मचारी रवींद्र कांबे, रामकृष्ण निकम, स्टेनो बनवा, रोडगे, तापसी अधिकारी राजेश मुले, अनिल किंगे, संजय देशमुख, विजय सोनावणे, प्रमेश अत्राम, मंगेश विरुलकर, प्रवीण धामनकर, सूरज काले उपस्थित थे.