आदर्श इंग्लिश प्रायमरी स्कूल में महाराष्ट्र दिन मनाया

भातकुली/दि.3–स्थानीय आदर्श इंग्लिश प्रायमरी स्कूल में महाराष्ट्र दिन व कामगार दिन मनाया गया. इस अवसर पर आदर्श इंग्लिश प्रायमरी स्कूल व व्हाइटल इंग्लिश प्रायमरी स्कूल की मुख्याध्यापिका मीनाक्षी डहाले के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर विधायक रवि राणा ने सदिच्छा भेंट देकर कार्यक्रम की शोभा बढाई. आदर्श इंग्लिश स्कूल का महाराष्ट्र शासन अंतर्गत मुख्यमंत्री माझी सुंदर शाला चरण-2 इस उपक्रम के तहत तहसील में प्रथम स्थान आने पर विधायक राणा ने मुख्याध्यापिका मीनाक्षी डहाले, संस्था के सचिव हर्षद वाचासुंदर का गुणगौरव किया. कार्यक्रम में तहसीलदार अजितकुमार येडे, भातकुली पुलिस थाना के थानेदार रवींद्र राजुलवार, भातकुली नगर पंचायत की सीओ भाग्यश्री बोरेकर आदि मान्यवर उपस्थित थे. तहसीलस्तरीय उत्तम शैक्षणिक वीडियो निर्मिती स्पर्धा-2023 में स्कूल की शिक्षिका प्रतीक्षा मोहोड ने तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विधायक रवि राणा के हाथों उनका सत्कार किया गया.