अमरावती/दि.2– महाराष्ट्र राज्य की स्थापना के 62 वें वर्धापन दिवस के अवसर पर कल रविवार 1 मई को अमरावती महानगरपालिका में बडे हर्षोल्लास के साथ महाराष्ट्र दिवस मनाया गया. जिसके तहत सुबह 7.15 बजे मनपा मुख्यालय के प्रांगण में मनपा आयुक्त व प्रशासक प्रवीण आष्टीकर के हाथों ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई. इस समय वडरपुरा स्थित मनपा मराठी माध्यमिक शाला के छात्रों के बैण्ड पथक ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर आयुक्त प्रवीण आष्टीकर व उनकी पत्नी बबीता आष्टीकर, अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड, उपायुक्त सुरेश पाटील, उपायुक्त सीमा नेताम, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, शहर अभियंता रविंद्र पवार, सहायक आयुक्त नरेंद वानखडे, प्राची कचरे, नंदकिशोर तिखिले, नगर सचिव मदन तांबेकर, शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक, अग्निशमन अधिक्षक सैय्यद अनवर, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, कार्यालय अधीक्षक संजय दारव्हेकर, समाज विकास अधिकारी धनंजय शिंदे सहित मनपा के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.