अमरावती

महाराष्ट्र एक्सपे्रस को चांदूर रेलवे स्थानक पर स्टॉपेज दिया जाए

सांसद तडस को रेल रोको कृति समिति ने सौंपा निवेदन

चांदूर रेलवे प्रतिनिधि/दि.३ – गोंदिया से कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सपे्रस (Maharashtra Express) लॉकडाउन के पश्चात अब पूर्ववत शुरु हो चुकी है. चांदूर रेलवे स्थानक पर एक दिन स्टॉपेज देने के पश्चात दूसरे दिन महाराष्ट्र एक्सप्रेस का स्टॉपेज बंद कर दिया गया. जिसमें महाराष्ट्र एक्सप्रेस को यहां पर स्टॉपेज दिए जाने की मांग रेल रोको कृति समिति द्वारा सांसद रामदास तडस (MP Ramdas Tadas) से की गई. रेल रोको कृति समिति द्वारा इस आशय का निवेदन सौंपा गया. इस समय धामणगांव रेलवे के विधायक प्रताप अडसड भी उपस्थित थे. निवेदन में कहा गया है कि चांदूर रेलवे स्थानक पर लॉकडाउन के पहले महाराष्ट्र एक्सपे्रस का स्टॉपेज था. किंतु अनलॉक के पाचवे चरण में स्टॉपेज रद्द कर दिया गया.
महाराष्ट्र एक्सपे्रस को सभी रेलवे स्टेशनों पर पूर्ववत स्टॉपेज दिया जा रहा है. किंतु चांदूर रेलवे स्टेशन पर ही कोरोना महामारी का कारण बताकर यहां पर स्टॉपेज रद््द कर दिया गया. जिससे चांदूर रेलवे तहसील के नागरिकों पर अन्याय हुआ है. चांदूर रेलवे व परिसर के नागरिकों को पुणे जाने के लिए इस टे्रन के सिवाय दूसरा पर्याय नहीं है. नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पूर्ववत स्टॉपेज दिया जाए ऐसी मांग निवेदन द्वारा सांसद तडस से की गई. इस समय रेल रोको कृति समिति अध्यक्ष निति गवली, बंडू यादव, अरुण बेलसरे, भीमराव खलाटे, मेहमूद हुसैन,कॉ विनोद जोशी, कॉ विजय रोडगे आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button