अमरावतीमुख्य समाचार

महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ ने जिले के 5567 विद्यार्थियों को जारी की नोटीस

ऑनलाईन परीक्षा में इन विद्यार्थियों को गडबडी करने का पाया गया है दोषी

अमरावती/दि.23– यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ द्वारा विभिन्न विषयों की ऑनलाईन परीक्षा के दौरान नियमोें का उल्लंघन करने तथा परीक्षा देते समय गडबडी करने के मामले में दोषी पाये गये अमरावती जिले के 5 हजार 567 विद्यार्थियों को नोटीस जारी की गई है. जिनमें एमए व एमकॉम पाठ्यक्रमोें के साथ-साथ सर्वाधिक विद्यार्थी एमबीए पाठ्यक्रम के है. मुक्त विद्यापीठ द्वारा उठाये गये इस कदम से अब संबंधित विद्यार्थियोें में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मुक्त विद्यापीठ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2021 व फरवरी 2022 में विद्यापीठ की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों की ऑनलाईन परीक्षा ली गई थी. जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये थे. किंतु कई विद्यार्थियों ने जारी दिशा-निर्देशों का पालन न करते हुए ऑनलाईन परीक्षा दी. इसका पता चलने पर विद्यापीठ की जांच समिती ने पूरे मामले की पडताल की. जिसमें पाया गया कि, कई विद्यार्थियों ने लॉगीन करते समय अथवा परीक्षा जारी रहते समय अपना वेब कैमरा शुरू नहीं रखा था. जिसकी वजह से उनकी कोई ईमेज नहीं आयी. इसके साथ ही परीक्षार्थि का फोटो लॉगीन के समय दिखाकर बाद में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा परीक्षा दी गई. इसके अलावा एक ही समय पर विद्यार्थी के साथ अन्य दो अथवा तीन लोगों ने बैठकर परीक्षा दी. वहीं कई विद्यार्थियों ने अपनी फोटो वेब कैमेरे में नहीं आने दी. इन तमाम बातों को नियमों का उल्लंघन व गडबडी मानते हुए अब यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ (नासिक) द्वारा विभागीय केंद्र निहाय सूची जारी की गई है. जिसके मुताबिक मुक्त विद्यापीठ के अमरावती विभागीय केंद्र में 5 हजार 567 विद्यार्थियों को गडबडी का दोषी पाते हुए उन्हें नोटीस दी गई है. साथ ही 22 से 24 मार्च के बीच सुबह 11 से शाम 5 बजे के दौरान विभीागीय केंद्र में उपस्थित रहकर स्पष्टीकरण देने हेतु कहा है. जिसके उपरांत मुक्त विद्यापीठ द्वारा इस संदर्भ में अपना निर्णय सुनाया जायेगा. वहीं इस कालावधि के दौरान उपस्थित नहीं रहनेवाले परीक्षार्थियों को बाद में अपना पक्ष रखने का कोई मौका नहीं दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button