अमरावती

महाराष्ट्र शासन उच्च व तंत्र शिक्षण मंत्रालय अमरावती उपक्रम 1 अक्तूबर को

विद्यापीठ परिसर के डॉ. के.जी. देशमुख सभागृह में आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – महाराष्ट्र शासन के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग मार्फत उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्रालय अमरावती यह उपक्रम आयोजित किए जाने के साथ ही इस उपक्रम अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत अधिकारियों के साथ संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में उपस्थित रहकर विद्यार्थी, पालक, शिक्षक, प्राचार्य, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यापीठ के कर्मचारी, शैक्षणिक संस्था आदि विविध घटकों की दिक्कतें सुनकर उन्हें हल करेंगे.
संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने सभी संबंधित घटकों की सुविधा के लिए विद्यापीठ के www.sgbau.ac.in वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर उच्च व तकनीकी शिक्षण मंत्रालय अमरावती यह विशेष लिंक निर्माण की है. यहां पर नागरिक अंग्रेजी अथवा मराठी में अपने प्रश्न रख सकेंगे. निवेदन की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करे की व्यवस्था भी यहां पर है. जिसके अनुसार उच्च व तकनीकी शिक्षा क्षेत्र से संबंधित सभी घटकों को अपने निवेदन 26 सितंबर की दोपहर 4 बजे तक ऑनलाईन पद्धति से प्रस्तुत करने का आवाहन किया गया है. जिन्हें ऑनलाईन आवेदन करना संभव नहीं वे प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर मंत्री महोदय को अपने निवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे. यह उपक्रम 1 अक्तूबर की सुबह 11 बजे विद्यापीठ परिसर के डॉ. के.जी. देशमुख सभागृह में आयोजित किया गया है.
महाराष्ट्र शासन उच्च व तंत्र शिक्षण मंत्रालय आपल्या दारी इस उपक्रम को सभी घटकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद देने का आवाहन विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने किया है.

Related Articles

Back to top button