महाराष्ट्र शासन मिटाओ, विदर्भ शासन लाओ अभिनव आंदोलन
जिलाधिकारी कार्यालय, विभागीय परिवहन कार्यालय में फलक लगाकर किया निषेध
अमरावती/दि.2-विदर्भ राज्य आंदोलन समिति अमरावती शहर की ओर से 1 मई महाराष्ट्र दिन विश्वासघात दिन के रुप में मनाया गया. विश्वासघात दिन पर निषेध के रुप में शहर के जिलाधिकारी कार्यालय अमरावती व विभागीय परिवहन कार्यालय में विदर्भ शासन का नाम फलक लगाया गया. इसी तरह कार्यकारी अभियंता जीवन प्राधिकरण,जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी, विभागीय राज्य परिवहन कार्यशाला,उपविभागीय सार्वजनिक बांधकाम विभाग, भूजल सर्वेक्षण विकास संस्था, प्रादेशिक जलसंधारण अधिकारी, सहायक महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी,जिला अधीक्षक भूमि अभिलेख,जिला कोषागार,जिला उद्योग केंद्र,म्हाडा महाराष्ट्र इमारत व बांधकाम विभाग,कामगार कल्याणकारी मंडल, अधीक्षक राज्य उत्पादन शुल्क, लघु उद्योग विकास महामंडल, मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कंपनी, एसटी सहित महाराष्ट्र शासन के बोर्ड पर विदर्भ शासन के स्टीकर लगाये गए.
1 मई विश्वासघात दिन पर महाराष्ट्र शासन मिटाओ, विदर्भ शासन लाओ आंदोलन को सफल बनाने रंजना मामर्डे, राजेन्द्र आगरकर, सतीश प्रेमलवार, विजय कुबडे, दीपक लढ्ढा, राजाभाऊ पुसदेकर, अनिल वानखडे, एड. रामभाऊ खराटे आदि सहभागी हुए. इस समय कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रक बांटे गए.