अमरावती

महाराष्ट्र होमियो डॉक्टर एसो. ने मनाया स्वाधीनता दिवस

अमरावती/दि.22-महाराष्ट्र होमियो डॉक्टर एसोसिएशन (म्हाडा) द्वारा स्वाधीनता दिवस उत्साह से मनाया गया. बडनेरा स्थित म्हाडा हॉल में एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में म्हाडा के अध्यक्ष डॉ.प्रशांत अडगोकार के हाथों ध्वजारोहण किया गया. होमियोपॅथी के जनक डॉक्टर सॅम्युएल हनीमन की प्रतिमा पर अध्यक्ष सहित सचिव डॉ.स्वाती पडोले, पूर्व अध्यक्ष डॉ.प्रताप ठोके, डॉ.कालबांडे, डॉ.नाचणकर, लेडी विंग अध्क्ष डॉ.प्रिया मोहोड, प्रकल्प प्रमुख डॉ.मधुरा कहाले, डॉ.गोपाल अडगोकार ने माल्यार्पण किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ.कालबांडे ने किया. ध्वजारोहण के अवसर पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ.कालबांडे, डॉ.खेरडे, डॉ.पिउलकर, डॉ.राजकुमार जयस्वाल, डॉ.धर्माले, डॉ.गुणवंत डहाणे, डॉ.अन्सारी, वरिष्ठ सदस्य डॉ.राजीव रोडे, डॉ.मनोज चौधरी, डॉ.कुंभलकर, डॉ.अजीम खान, डॉ.पवन साबू, डॉ.कपिल वानखडे, डॉ.विपुल भट्टड, डॉ.चंदा निंभोरकर, डॉ.राजपुरिया, डॉ.शितल चौधरी, डॉ.अन्सारी, डॉ.वैशाली टेंबे उपस्थित थे.

Back to top button