अमरावतीमहाराष्ट्र

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के पंजीयन में महाराष्ट्र पिछडा

1 लाख 10 हजार लक्ष्य, केवल 204 विद्यार्थी का पंजीयन

अमरावती/ दि. 26-अनुसूचित जाति और अन्य के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थी आवेदन के पंजीयन में महाराष्ट्र पिछड गया है. केंद्रीय सामाजिक न्याय और सक्षमीकरण मंत्रालय ने 22 मार्च 2024 को मेल द्बारा राज्य के सचिव को विद्यार्थी की संख्या बढाने के लिए कहा है. प्रकल्प मूल्यांकन समिति ने निर्धारित किए गये लक्ष्यांकानुसार 1 लाख 10 हजार की अभी तक केवल 204 विद्यार्थी पंजीयन होने का दर्ज किया है. जिसके कारण शाला विद्यालय स्तर पर प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के काम कछुआ गति से शुरू होने की आपत्ति केंद्र सरकार ने जताई है.
केंद्रीय सामाजिक न्याय और सक्षमीरण मंत्रालय के अवर सचिव गोट्टीमुक्काला विजय कुमार ने राज्य के सचिव को प्रकल्प मूल्यांकन समिति के लक्ष्यांकानुसार आकडेवारी पर उंगली उठाई है. प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थी आवेदन के पंजीयन में कमाल का अनास्था होने का कहा है. आवेदन जांच कछुआ गति से हो रही है. विद्यार्थी छात्रवृत्ति की पेमेंट करने के लिए विलंब हो रहा है. प्रकल्प मूल्यांकन समिति के प्रस्तावानुसार सन 2023-2024 में विद्यार्थी आवेदन की संख्या में कमाल की घट हुई है. यह चिंता की बात होने का कहा गया है. प्री-मैर्टिक छात्रवृत्ति योजना संबंध में पालक, विद्यार्थी में शिक्षक, शाला अथवा विद्यार्थियों में शिक्षक, शाला अथवा विद्यालय ने जनजागृति, प्रसार, प्रचार नहीं किया है.

 

Related Articles

Back to top button