* प्रफुल्ल पटेल पांचवी, संजय राउत चौथी बार चुनाव मैदान में
मुंबई/ दि.3 – राज्यसभा सदस्य के रुप में अभी तक सबसे अधिक साल रहने का रेकार्ड कांग्रेस नेत्री नागपुर की सरोज खापर्डे के नाम दर्ज हैं. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की करीबी रही सरोज खापर्डे लगातार 26 साल तक राज्यसभा की सदस्य रही हैं. उनके पश्चात राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल राज्यसभा के 5 बार सदस्य रहे लेकिन उन्हें पूरा कार्यकाल दो कार्यकाल में ही मिला. इस बार वे राज्यसभा के चुनाव में पांचवी बार मैदान में है जबकि शिवसेना के संजय राउत को चौथी बार राज्यसभा में भेजने का फैसला लिया गया हैं.
छह सीटों के लिए 7 नामांकन
राज्यसभा के द्बिवार्षिक चुनाव के लिए छह सीटों के लिए 7 लोगों ने नामांकन दाखिल किया हैं. संजय राउत ने 2004 से 18 साल तक राज्यसभा के सांसद के रुप में काम देखा हैं. इस चुनाव में वे चुने जाने पर लगातार चौथी बार राज्यसभा के सदस्य होंगे.
प्रफुल्ल पटेल का रेकार्ड
राकापां के दंबग नेता प्रफुल्ल पटेल ने लोकसभा के साथ राज्यसभा के सदस्य के रुप में भी काम किया हैं. प्रफुल्ल पटेल का राज्यसभा का यह चौथा टर्म था. साल 2000,2006 में वे राज्यसभा सदस्य रहे. 2009 में लोकसभा चुनाव जितने के पश्चात उनकी राज्यसभा की सदस्यता रद्द हो गई. 2014 के उपचुनाव में फिर वे राज्यसभा के लिए चुने गए. 2016 से 2022 के बीच फिर वे सांसद रहे अभी तक दो बार पूरे 6-6 साल और दो बार कम समय के लिए वे राज्यसभा सदस्य रहे.
क्या कहते है पटेल
राकापां नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि, चार बार भले ही राज्यसभा पर चुनकर आए लेकिन पूर्ण कालिक राज्यसभा सांसद के रुप में दो बार ही काम करने का मौका मिला. दो बार पूरे समय के लिए सांसद नहीं थे. 1991, 1996, 1998, 2009 में लोकसभा सदस्य के रुप में चुने जाने की जानकारी उन्होंने दी.
सरोज खापर्डे रही 26 साल राज्यसभा सांसद
नागपुर की रहनेवाली कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सबसे करीबी सरोज खापर्डे 1972 से 200 तक पांच बार राज्यसभा की सदस्य रही और 1972 से 1974 तथा 1976 से 2000 इस तरह से लगातार 26 साल तक वे राज्यसभा की सदस्य रही. राज्य से सर्वाधिक पांच बार राज्यसभा सांसद रही राज्य की नजमा हेपतुल्ला ने छह बार राज्यसभा के सदस्य के रुप में अपनी सेवाएं दी. जिसमें वे महाराष्ट्र से चार बार, राजस्थान व मध्यप्रदेश से एक-एक बार राज्यसभा सांसद के लिए चुनी गई थी.
चार बार राज्ससभा सांसद रहे राज्य के नेता
आबासाहब कुलकर्णी –
1967-70, 1970-76, 1978-84, 1986-92
एन.के.पी. सालवे
1978-84, 1984-90, 1990-96, 1996-2002
नजमा हेपतुल्ला
1980-86, 1986-92, 1992-1998, 1998-2003 (इस्तिफा)
सुरेश कलमाडी
1982-88, 1988-94 (इस्तिफा), 1998-2004
प्रफुल्ल पटेल
2000-06, 2006-09, 2014-2016, 2016-22