अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र अपनी पहचान बनाकर बढा आगे

विधायक सुलभा खोडके ने कहा

* एसडीओ कार्यालय में फहराया तिरंगा
अमरावती / दि. 1– शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके ने कहा कि महाराष्ट्र अपनी पहचान बनाकर प्रगति पथ पर आगे बढ रहा है. यहां की संत संस्कृति और आदर्श राज व्यवस्था महाराष्ट्र का वैभव है. राज्य के निर्माण में 105 शहीदों ने बलिदान दिया था. यह बात सदैव स्मरण रहनी चाहिए. विधायक खोडके उपविभागीय अधिकारी और कार्यालय तहसील अमरावती में महाराष्ट्र दिवस उपलक्ष्य राष्ट्रध्वज फहराने पश्चात बोल रही थी. उन्होंने कहा कि आज राज्य ने स्थापना के 65 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं. महाराष्ट्र चहुंओर प्रगति कर रहा है. वैचारिक सामाजिक भूमिका अपनाते हुए विकास में देश में नंबर वन हैं. इसे हमें नंबर वन बनाए रखना है.
राष्ट्रध्वज फहराने के बाद सलामी दी गई. उपरांत राष्ट्रगीत का सामूहिक गान हुआ. उसी प्रकार जय- जय महाराष्ट्र माझा गीत भी प्रस्तुत किया गया. पुलिस दल ने विधायक महोदया को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. एसडीओ अनिल भटकर, नायब तहसीलदार सुनील रासेकर, राजू दंडाले, स्नेहल देशमुख, टीना चव्हाण, आपूर्ति अधिकारी चैताली यादव सहित उपविभागीय अधिकारी कार्यालय और तहसील के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

Back to top button