अमरावतीमुख्य समाचार

विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन

तीन महीनों में 36634 करोड की इनवेंस्मेंट

अमरावती/दि.29- विदेशी निवेश आकर्षित करने में महाराष्ट्र ने अपना खोया हुआ नंबर उनो स्थान दोबारा प्राप्त कर लिया है. गत तीन माह में प्रदेश में 36634 करोड रुपए का निवेश हुआ है. अभी भी अनेक अनुबंधों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उक्त जानकारी देते हुए दावा किया कि, दूसरे, तीसरे और चौथे क्रम के दिल्ली, कर्नाटक एवं तेलंगाना इन राज्यों कुल निवेश से अधिक निवेशक महाराष्ट्र की ओर आए हैं. पिछले वित्त वर्ष में महाराष्ट्र 118422 करोड के साथ अग्रणी था. बीच के समय में अन्य राज्य महाराष्ट्र से आगे निकल गए थे. खासकर फॉक्सकॉन का लाख करोड रुपए का प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से छिटककर गुजरात चला गया था.
* विपक्ष को करारा जवाब
उद्योग और अंतर्गत व्यापार प्रोत्साहन विभाग ने सोमवार को अप्रैल से जून दौरान पहली त्रिमाही के निवेश के आंकडे जारी किए. इन आंकडों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संदेश लिखा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में राज्य सरकार सतत आगे बढ रही है. निवेशकों की महाराष्ट्र पहली पसंद बना है. उन्होंने यह भी लिखा कि पिछले वर्ष भी महाराष्ट्र निवेश में अग्रणी था. पॉक्सकॉन जैसा प्रकल्प राज्य से बाहर जाने के कारण विपक्ष शिंदे सरकार पर आरोप लगा रहा था. फडण्वीस ने दावा किया कि यह निवेश उसका तगडा उत्तर है. आगे भी महाराष्ट्र में अधिकाधिक निवेश के लिए सरकार प्रयत्नशील है.
* निवेश में इन राज्यों को प्राथमिकता
महाराष्ट्र –           36634
दिल्ली –             15358
कर्नाटक –           12046
तेलंगाना –          6829
गुजरात –            5993
तमिलनाडू –        5181
(करोड रुपए) अप्रैल-जून -2023

Related Articles

Back to top button