महाराष्ट्र ओलिंपिक असो.,शारी. शिक्षक संंगठना व क्रीड़ा संगठना की बैठक हुई
मोर्शी/दि.16– क्रीड़ा क्षेत्र में होने वाले नये-नये बदलाव से शिक्षक व प्रशिक्षकों को अवगत कराने, इसी तरह ओलिम्पिक दर्जे के प्रशिक्षक शालेय स्तर से तैयार हो, इसके लिए महाराष्ट्र ऑलिंपिक असोसिएशन की ओर से प्रत्येक जिले में ट्रेनिंग सेंटर शुरु करने का विचार किया जा रहा है. शारीरिक शिक्षण में नई तकनीकी व उच्च दर्जे के अभ्यासक्रम का समावेश हो, इसके लिए अभ्यासगट व संशोधन हेतु मदद करने के विचार ओलिम्पिक असो.के सचिव नामदेव शिरगावकर ने महाराष्ट्र ओलिंपिक असो.,शारी. शिक्षक संंगठना व क्रीड़ा संगठना की संयुक्त बैठक में व्यक्त किए.
बैठक में शारीरिक शिक्षण व क्रीड़ा विषयक समस्या, शासन निर्णय का प्रावधान, कृति लेखाजोखा बाबत की जाने वाली उपाय योजना, नौकर भर्ती,क्रीड़ा ग्रेस गुण आदि विविध प्रश्नों के संदर्भ में प्रतिनिधियों के विचार जाने. बैठक में माध्य. व उच्च माध्य. शारीरिक शिक्षण महामंडल अमरावती के शिवदत्त ढवले,महाराष्ट्र राज्य क्रीड़ा शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र कोतकर,मच्छिंद्र ओव्हल, समन्वय समिति के विश्वनाथ पाटोले,ज्ञानेश काले,अविनाश ओंबासे, शालेय खेल बचाओ समिति के अध्यक्ष शाम भोसले, शिवाजी सालुंके, अशोक सरोदे, पुरुषोत्तम जगताप, मुंबई मनपा युनीट के डॉ. जितेन्द्र लिंबकर, पँथर स्पोर्टस के संजय कांबले, युवा संगठना के तायप्पा शेंडगे, संदीप मनोरे, गणेश जोरावर, राजेन्द्र घुले, शिवाजी सालुंके सहित शा. शिक्षक संगठना के प्रतिनिधि उपस्थित रहने की जानकारी महा. शारी. शिक्षक महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत देशमुख ने दी.