अमरावती

महाराष्ट्र पुलिस पाटिल संगठना का 23 से बेमियादी शृंखलाबद्ध अनशन

मानधन बढ़ोतरी व विविध समस्या का निवारण करने की मांग

अमरावती/दि.20– पुलिस पाटिल के मानधन में बढ़ोतरी व विविध समस्या का निवारण करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र पुलिस पाटिल कल्याणकारी संगठना की तरफ से 23 नवंबर से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बेमियादी शृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया जा रहा है.
संगठना के जिलाध्यक्ष एड. प्रमोद वानखडे ने आज आयोजित पत्रकार परिषद में बताया कि पुलिस पाटिल की विविध मांगो में मानधन में 2500 रुपए बढ़ोतरी करने, ग्राम पुलिस अधिनियम 1967 में दुरुस्ती करने, पुलिस पाटिल नूतनीकरण शर्त रद्द करने, पुलिस पाटिलयात्री भत्ते मेंबढ़ोतरी करने, 2011 से प्रलंबित रहा प्रवास भत्ता एकमुश्त आज तक देने, पुलिस पाटिल की नियुक्ति आयु मर्यादा 65 वर्ष करने सहित विविध मांगो का समावेश है. नि मांगो को लेकर आगामी शितकालीन अधिवेशन के पूर्व पुलिस पाटिल संगठना की बैठक लेकर मांगे पूर्ण करने अन्यथा धिवेशन शुरू होने पर संगठना की तरफ से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी गई है.

Related Articles

Back to top button