अमरावतीमुख्य समाचार

महाराष्ट्र स्पाइकर ने जीता पोटे चषक

नागपुर ऑरेंज सिटी की टीम रही उपविजेता

* राष्ट्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा का हुआ शानदार समापन
अमरावती/दि.26- स्थानीय साईंनगर परिसर में रोहित देशमुख मित्र मंडल व साईं क्रीडा मंडल के संयुक्त प्रयासों से आयोजित पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील चषक वालीबॉल स्पर्धा का गत रोज शानदार समापन हुआ. इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा के अंतिम दिन महाराष्ट्र स्पाइकर (मुंबई) व ऑरेंज सिटी (नागपुर) के टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें विजयी रहते हुए मुंबई की महाराष्ट्र स्पाइकर टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. वहीं उपविजेता रहने वाली ऑरेंज सिटी की टीम को द्बितीय पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही तीसरे स्थान पर गुजरात की टीम रही.
साईंनगर परिसर स्थित बाल उद्यान के प्रागंण पर विगत तीन दिनों से चल रही इस स्पर्धा के समापन अवसर पर पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें साईंक्रीडा मंडल के अध्यक्ष डॉ. निक्कू खालसा, पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे, समाजसेवी बल्लू पडोले तथा आयोजक रोहित देशमुख बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस समय प्रथम तीन स्थानों पर रहनेवाली टीमों के साथ ही टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाली टीम को उपस्थित गणमान्यों के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए. जिसके तहत विजेता दल को रोहित देशमुख की तरफ से 51 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार और ट्रॉफी, उपविजेता को विजय राहटे की तरफ से 31 हजार रुपए और ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार अभिजीत वडनेरे व सुमित चिखलकर के सौजन्य से 21 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गई. इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट खिलाडी को राजू वावरकर व्दारा 5 हजार नकद, फेयर प्ले संघ का गौरव घुरडे व्दारा 5 हजार रुपए और उत्कृष्ट स्मॅशर का राजू तलखडे व्दारा 5 हजार रुपए एवं उत्कृष्ट लिफ्टर और डिफेंसर के 5-5 हजार के अवार्ड क्रमश: सुनील भगत एवं प्रेमराज कुचे व्दारा किए गए.
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वश्री किशोर वडनेरे, चंद्रकांत बेले, प्रकाश टेटू, राजेंद्र वर्मा, बापूराव तालन, सुधार मालखेडे, श्यामकांत दीक्षित, सुभाष पाटील, राजेंद्र लेंडे, प्रदीप पोफले, विनायकराव जलित, सागर नागरेचा, विजय चौधरी व अंबादास थानेवर प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों के हाथों 11 जरुरतमंदों को नि:शुल्क साइकिल का वितरण भी किया गया तथा आयोजन के समापन अवसर पर शानदार आतिशबाजी भी की गई.
इस तीन दिवसीय आयोजन को सफल बनाने हेतु संस्था के कोषाध्यक्ष हेमंत बाजड सहित डॉ. विजय गुल्हाने, राहुल कालसर्पे, कुणाल वाघमारे, शंकर मूले, अमोल देशमुख, सतीश देशमुख, मुकेश देशमुख, सुनील केलकर, अभिजीत गावंडे, अजीतसिंह खालसा, हेमंत मानके, सिद्धेश देशमुख, तनमय राउत, दीपक इशराज, अनिकेत गंथाडे, विक्रमजीतसिंह मान, वेदांत पाटील, छत्रसाल कपासे, ओम भेरडे, सार्थक तारे, महेश बुंदिले, आशीष माहुलकर, आशीष बेंद्रे, संकेत बाकडे व सूरज जगताप के साथ ही तुषार देशमुख मित्र मंडल व साईं मंडल के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने महत प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button